हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल में बदला मौसम का मिजाज, शिमला सहित प्रदेश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश

शिमला सहित प्रदेश के कई हिस्सों में आज सुबह से ही बारिश का दौर जारी है. बारिश होने से लोगों को गर्मी से भी काफी राहत मिली है. खासकर पर्यटक जो शिमला घूमने पहुंचे थे. वीकेंड पर काफी संख्या में लोग घूमने के लिए शिमला पहुंचे हैं. बारिश होने से तापमान में भी गिरवाट आई है, जिससे मौसम काफी ठंडा हो गया है.

फोटो
फोटो

By

Published : Jul 11, 2021, 2:16 PM IST

Updated : Jul 11, 2021, 2:21 PM IST

शिमला: शिमला सहित प्रदेश के कई हिस्सों में आज सुबह से ही बारिश का दौर जारी है. बारिश होने से लोगों को गर्मी से भी काफी राहत मिली है. खासकर पर्यटक जो शिमला घूमने पहुंचे थे. वीकेंड पर काफी संख्या में लोग घूमने के लिए शिमला पहुंचे हैं. बारिश होने से तापमान में भी गिरवाट आई है, जिससे मौसम काफी ठंडा हो गया है.

बारिश होने से लोगों को गर्मी से भी काफी राहत मिली है. खासकर पर्यटक जो शिमला घूमने पहुंचे थे. मैदानी इलाकों में इन दिनों तापमान 40 डिग्री से ऊपर है. वीकेंड पर काफी संख्या में लोग घूमने के लिए शिमला पहुंचे हैं. बारिश होने से तापमान में भी गिरावट आई है, जिससे मौसम काफी ठंडा हो गया है.

वीडियो

16 जुलाई तक मौसम खराब रहने की संभावना जताई गई है. सोमवार को भी भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के निदेशक डॉ. सुरेंद्र पाल ने कहा कि प्रदेश में 16 जुलाई तक मौसम खराब बना रहेगा. 11 और 12 जुलाई को प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश होने की आशंका है.

ये भी पढ़ें:Weather Update: हिमाचल में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी

Last Updated : Jul 11, 2021, 2:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details