शिमलाः हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. विभाग ने राज्य के मैदानी और मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में दो दिन 30 और 31 जुलाई को भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है.
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डॉ. मनमोहन सिंह के अनुसार प्रदेश के 9 जिलों में भारी बारिश की संभावन है जिसमें प्रदेश के अधिकतर जिलों में भारी बारिश हो सकती है. जिसमें ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर शामिल हैं.
इसके साथ ही मौसम विभाग की चेतावनी के बाद सभी जिले अलर्ट पर हो गए हैं. चंबा जिला प्रशासन ने इस बारे एडवायजरी भी जारी कर दी है. ऐसे समय में लोगों को नदी-नालों के किनारे न जाने की हिदायत दी गई है. साथ बारिश के समय घर से ध्यान से निकलने को कहा है.
वहीं, मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अगले चार अगस्त तक मौसम खराब रहेगा. बता दें कि पिछले काफी दिनों से प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है. जिस वजह से सड़के और धंसने और भूस्खलन के कारण विभाग को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है.
ये भी पढ़ेंः लाहौल स्पीति में भूकंप के झटके, दहशत में लोग