शिमला: जिला में बुधवार को भारी ओलावृष्टि ने ऊपरी शिमला के बागवानों की कमर तोड़ दी है. दरअसल सेब के बगीचों में फूल झड़ने के साथ ही टहनियां भी टूट गई हैं. ओलावृष्टि से सेब के पेड़ों को एंटी हेल नेट भी नहीं बचा पाया. वहीं, मौसम विभाग ने वीरवार को भी हल्की बारिश और ओलावृष्टि को लेकर संभावना जताई है.
कोटखाई और चौपाल में हुई ओलावृष्टि
शिमला के जुब्बल, कोटखाई, चौपाल, रोहड़ू, रामपुर और नारकंडा समेत कई ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ओलावृष्टि और होने से बागवानों को नुकसान हुआ है. साथ ही जाखू इलाके में चारों ओर बर्फ से सफेद चादर बिछ गई है. मौसम के बिगड़े मिजाज के बाद तापमान में भी भारी गिरावट देखने को मिली है. शिमला का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री तक पहुंच गया है. जिससे ठंड एक बार फिर लौट आई है.