हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

किन्नौर के ठंगी गांव में बारिश ने मचाई तबाही, नाले में आई बाढ़ से पैदल मार्ग बंद, खेतों को नुकसान - Flood in Thangi village of Kinnaur

किन्नौर जिले के ठंगी गांव में बुधवार सुबह भारी बारिश के चलते बाढ़ (Flood in Thangi village of Kinnaur) आ गई. गांव के साथ लगते नाले में आई बाढ़ के चलते काफी नुकसान हुआ है. बाढ़ के साथ आए मलबे से पैदल मार्ग बंद हो गया है. जबकि खेतों को भी नुकसान पहुंचा है. बाढ़ के चलते किसी के जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है. पढ़ें पूरी खबर...

किन्नौर के ठंगी गांव में बारिश ने मचाई तबाही.
किन्नौर के ठंगी गांव में बारिश ने मचाई तबाही.

By

Published : Jul 6, 2022, 10:11 AM IST

किन्नौर:किन्नौर जिले के ठंगी गांव में बारिश ने एक बार फिर तबाही (Flood in Thangi village of Kinnaur) मचाई है. बुधवार सुबह गांव के साथ लगते नाले में आई बाढ़ के चलते काफी नुकसान हुआ है. बाढ़ के साथ आए मलबे से पैदल मार्ग बंद हो गया है. जबकि खेतों को भी नुकसान पहुंचा है. ग्रामीणों ने बताया कि बारिश के चलते गांव के मध्य नाले में आज दूसरी बार बाढ़ आ गई. जिसके चलते गांव को जोड़ने वाले पैदल मार्ग व सड़क मार्ग पर मलबा आने से आवाजाही ठप हो गई है.

ग्रामीणों ने बताया कि फिलहाल नाले में आई बाढ़ से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. लेकिन नाले के आसपास के खेतों को खासा नुकसान पहुंचा है. पंचायत की ओर से प्रशासन को इस विषय में सूचित कर दिया गया है. वहीं, पंचायत प्रतिनिधियों ने ग्रामीणों को बारिश के दौरान गांव के नालों के समीप जाने से सख्त मना किया है, ताकि बारिश के दौरान नदी नालों मे आने वाली बाढ़ से किसी के जानमाल का नुकसान न हो.

किन्नौर के ठंगी गांव में बारिश ने मचाई तबाही.

बता दें कि हिमाचल में मानसून (Monsoon in Himachal) शुरू होते ही नुकसान का दौर भी शुरू हो गया है. आए दिन भारी बारिश (Weather in Himachal) के चलते जगह-जगह बाढ़, भूस्खलन और बादल फटने (Cloud burst in Himachal) जैसे हादसे पेश आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details