शिमला: क्रिसमस पर पहाड़ों की रानी शिमला पर्यटकों से गुलजार हो गई है. क्रिसमस को लेकर बाहरी राज्यों से काफी तादाद में शिमला पर्यटक पहुंचे हैं. शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर दिनभर पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहा और देर शाम तक पर्यटक घूमते हुए नजर आए.
पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों ने ली राहत की सांस
हालांकि इस बार व्हाइट क्रिसमस पर्यटकों को देखने को नहीं मिला, मौसम बिल्कुल साफ रहा. वहीं, पर्यटकों की आमद से पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों ने भी राहत की सांस ली है और शहर में करीब 70 फीसदी होटलों में ऑक्यूपेंसी फुल हो गई है. राजधानी के होटलों में नए साल के लिए पर्यटक एडवांस बुकिंग करवा रहे हैं.
सरकार की ओर से जारी गाइड लाइन का नहीं हुआ पालन
क्रिसमस पर हर साल काफी तादाद में बाहरी राज्यों से पर्यटक शिमला पहुंचते हैं. इस बार करोना के चलते कम पर्यटकों के आने की उम्मीद थी लेकिन क्रिसमस पर रिज मैदान पर्यटकों से पूरी तरह से भरा हुआ नजर आया. प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का कहीं पालन होता नजर नहीं आया.
बिना मास्क के घूमते नजर आए पर्यटक
प्रदेश सरकार ने जहां 50 लोगों से ज्यादा की भीड़ इकट्ठी होने पर रोक लगाई है, वहीं रिज मैदान पर सैकड़ों लोग एकत्रित हो गए. यही नहीं पर्यटक बिना मास्क के घूमते नजर आए. यहां हर रोज पुलिस के जवान तैनात होते थे और बिना मास्क के घूम रहे लोगों के चालान काट रही थी, वहीं, आज कहीं कोई भी जवान नजर नहीं आया. ऐसा लग रहा था जैसे पर्यटकों को खुली छूट दे दी गई हो.
बाहरी राज्यों से भी काफी तादाद में पर्यटक शिमला घूमने पहुंच रहे हैं
बता दें कि क्रिसमस और नए साल को देखते हुए प्रदेश सरकार ने रात्रि कर्फ्यू में बदलाव किया है. अब रात्रि कर्फ्यू का समय रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक किया है, जबकि इससे पहले रात्रि 9 बजे के बाद कर्फ्यू लगाया गया था. पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों की मांग पर सरकार ने नए साल तक रात्रि कर्फ्यू में छूट और रविवार को बाजार खुले रखने के आदेश जारी किए हैं. जिसके बाद बाहरी राज्यों से भी काफी तादाद में पर्यटक शिमला घूमने पहुंच रहे हैं.
ये भी पढ़ें:क्रिसमस पर राज्यपाल का संदेश, भेदभाव छोड़कर देश की उन्नति के लिए साथ मिलकर करें काम