हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल में वृद्ध आश्रम को लेकर HC सख्त, राज्य सरकार को दिए ये आदेश - हिमाचल सरकार को स्टेटस रिपोर्ट फाइल करने के आदेश

हिमाचल हाई कोर्ट ने प्रदेश के सभी जिलों में 3 महीने के अंदर वृद्ध आश्रम खोलने संबंधित उठाए गए कदमों को लेकर स्टेटस रिपोर्ट फाइल करने के आदेश दिए हैं. मामले पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने पाया कि हिमाचल सरकार पिछले 19 सालों में वृद्ध आश्रमों को खोलने में नाकाम रही है.

himachal high court
शिमला हाई कोर्ट

By

Published : Dec 17, 2019, 8:17 PM IST

Updated : Dec 17, 2019, 8:32 PM IST

शिमला: हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को प्रदेश के सभी जिलों में 3 महीने के अंदर वृद्ध आश्रम खोलने संबंधित उठाए गए कदमों को लेकर स्टेटस रिपोर्ट फाइल करने के आदेश दिए हैं. मुख्य न्यायाधीश लिंगप्पा नारायण स्वामी व न्यायाधीश ज्योत्सना रिवाल दुआ की खंडपीठ ने प्रदेश में वृद्ध आश्रमों के अभाव को लेकर दायर याचिका की सुनवाई के पश्चात उपरोक्त आदेश पारित किए.

मामले पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने पाया कि हिमाचल सरकार पिछले 19 सालों में वृद्ध आश्रमों को खोलने में नाकाम रही है. हिमाचल में वेलफेयर ऑफ पेरेंट्स एंड सीनियर सिटीजन एक्ट 2007 व हिमाचल प्रदेश मेंटेनेंस ऑफ पेरेंट्स एंड डिपेंडेंट्स एक्ट 2001 के प्रावधानों को अमल में नहीं लाया है. कोर्ट ने सुनवाई के दौरान पाया की प्रदेश में केवल 163 लोग वृद्ध आश्रम में रहते हैं जिससे यह साबित होता है कि प्रदेश सरकार की वृद्ध लोगों के प्रति पुरानी सोच है. अब समय की मांग है कि विभिन्न जनहित कानूनों को शीघ्र अमल में लाया जाए.

कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि प्रदेश के उन जिलों में जहां मौसम वातानुकूल नहीं है, वहां सरकार पास के इलाके में वृद्धाश्रम चला सकते हैं. कोर्ट ने आशा जताई है कि जब तक वृद्ध आश्रमों के नए भवनों का निर्माण नहीं हो जाता तब तक सरकार वृद्धाश्रम किराए के भवनों में भी चला सकती है.

ये भी पढ़ें: चोड़ू पंचायत को दो हिस्सों में विभाजित करने पर बनी सहमति, राज्य सरकार को भेजा प्रस्ताव

Last Updated : Dec 17, 2019, 8:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details