हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Himachal High Court: उद्यान विभाग से पूछा क्यों न संपत्ति कुर्क की जाए - हिमाचल की ताजा खबरें

अदालती आदेशों की अनुपालना (non-compliance with court orders) न होने पर हाईकोर्ट ने उद्यान विभाग से पूछा कि क्यों न उनकी संपत्ति कुर्क की जाए व संबंधित अधिकारियों का वेतन रोक लिया जाए.मामले पर सुनवाई 10 दिसंबर (Hearing in Himachal High Court on December 10)को होगी.

उद्यान विभाग से पूछा क्यों न संपत्ति  कुर्क की जाए
Himachal High Court

By

Published : Nov 29, 2021, 8:35 PM IST

Updated : Nov 30, 2021, 8:11 AM IST

शिमला:अदालती आदेशों की अनुपालना (non-compliance with court orders) न होने पर हाईकोर्ट ने उद्यान विभाग से पूछा कि क्यों न उनकी संपत्ति कुर्क की जाए व संबंधित अधिकारियों का वेतन रोक लिया जाए. कोर्ट ने संबंधित अधिकारियों को कोर्ट में उपस्थित होकर अपनी स्थिति स्पष्ट करने को कहा है. न्यायाधीश संदीप शर्मा की एकल पीठ ने विक्रम चंद व अन्य द्वारा दायर अनुपालना याचिका की सुनवाई के दौरान उपरोक्त आदेश पारित किए.

मामले के अनुसार तत्कालीन प्रशासनिक प्राधिकरण ने वर्ष 2018 में प्रतिवादी उद्यान विभाग को नारायण दास व अन्यों को दिए गए लाभ प्रार्थियों को भी देने के आदेश जारी किए थे, परंतु विभाग ने इन आदेशों के अनुपालन नहीं की. विक्रम चंद व अन्य ने याचिका के माध्यम से कोर्ट से गुहार लगाई थी कि विभाग को आदेशों के अनुपालना संबंधित उपयुक्त आदेश जारी किए जाए. कोर्ट ने पिछली सुनवाई के दौरान प्रतिवादी उद्यान विभाग को अनुपालना शपथ पत्र देने को कहा था.

शपथ पत्र का अवलोकन करने के पश्चात कोर्ट ने पाया कि यह कोर्ट के आदेशों के अनुपालना से दूर-दूर तक भी संबंधित नहीं .कोर्ट ने सुनवाई के दौरान पाया कि प्रतिवादी विभाग उपयुक्त अवसर देने के बाद भी न्यायिक आदेशों की अनुपालना में विफल रहा. कोर्ट ने स्पष्ट किया कि अब विभाग की संपत्ति कुर्क करने व अधिकारियों का वेतन रोकने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं रह गया. मामले पर सुनवाई 10 दिसंबर (Hearing in Himachal High Court on December 10)को होगी.

ये भी पढ़ें:दादा सैमुअल स्टोक्स ने दी थी हिमाचल को सेब की सौगात, अब पोते ने दिया पहाड़ को 50 बीघे का तोहफा

Last Updated : Nov 30, 2021, 8:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details