हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिमला में स्वस्थ बच्चा स्पर्धा का होगा आयोजन, 8 से 14 जनवरी तक चलेगी प्रतियोगिता: उपायुक्त - etv bharat himachal pradesh

शिमला जिले में 0 से 6 आयु वर्ग के बच्चों के पोषण में सुधार लाने के लिए 8 जनवरी से 14 जनवरी 2022 तक 'स्वस्थ बच्चा स्पर्धा' का आयोजन (Healthy baby competition in shimla) किया जाएगा. यह जानकारी उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने पोषण अभियान के तहत शुक्रवार को बचत भवन में आयोजित बैठक के दौरान दी.

Healthy baby competition in shimla
शिमला में स्वस्थ बच्चा स्पर्धा

By

Published : Dec 17, 2021, 7:19 PM IST

शिमला: शिमला जिले में 0 से 6 आयु वर्ग के बच्चों के पोषण में सुधार लाने के लिए 8 जनवरी से 14 जनवरी 2022 तक 'स्वस्थ बच्चा स्पर्धा' का आयोजन किया जाएगा. यह जानकारी उपायुक्त शिमला आदित्य (Healthy baby competition in shimla) नेगी ने पोषण अभियान के तहत बचत भवन में आयोजित बैठक के दौरान दी.


उपायुक्त ने बताया कि अभियान के तहत विभागीय योजना के दायरे से दूर बच्चों को योजना के दायरे में लाया जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का ऑनलाइन माॅड्यूल पोषण ट्रैकर एप्लीकेशन के माध्यम से किया जाएगा तथा बच्चों का माप आंगनबाड़ी केंद्रों, घरों, पंचायतों, स्कूलों, विशेष शिविरों, अस्पतालों में किया (Nutritional improvement shimla) जाएगा.

उन्होंने बताया कि पोषण अभियान व्यवहार परिवर्तन के माध्यम से पोषण में सुधार के लिए जन आंदोलन में बदलने पर केंद्रित है. आयोजन में सामुदायिक भागीदारी, स्वैच्छिक भागीदारी एवं अन्य एजेंसियों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी और संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित किया जाएगा ताकि आयोजन का (Nutrition campaign meeting in shimla) सफल आयोजन किया जा सके.

उन्होंने बताया कि बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण संबंधी मुद्दों के साथ बड़े पैमाने पर समुदाय का भावनात्मक जुड़ाव पैदा किया जाएगा तथा ऐसे आयोजनों से समुदाय को पोषण से संबंधी संगठित और संवेदनशील बनाया जाएगा. उन्होंने बताया कि आयोजन से कुपोषण की समस्या का आकलन करने (malnutrition) के लिए बच्चों की नियमित वृद्धि की निगरानी पर जोर दिया जाएगा और समय पर उपचारात्मक हस्तक्षेप शुरू किया जाएगा.

उन्होंने स्वस्थ बच्चा स्पर्धा आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी विभागीय (Health department shimla) अधिकारियों से सहयोग की अपील की. बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी वंदना चौहान, जिला पंचायत अधिकारी विजय बरागटा, समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें:Pensioners Day: बिलासपुर में पेंशनर्स सम्मान समारोह का आयोजन, 112 पेंशनभोगियों को किया सम्मानित

ABOUT THE AUTHOR

...view details