शिमला: शिमला जिले में 0 से 6 आयु वर्ग के बच्चों के पोषण में सुधार लाने के लिए 8 जनवरी से 14 जनवरी 2022 तक 'स्वस्थ बच्चा स्पर्धा' का आयोजन किया जाएगा. यह जानकारी उपायुक्त शिमला आदित्य (Healthy baby competition in shimla) नेगी ने पोषण अभियान के तहत बचत भवन में आयोजित बैठक के दौरान दी.
उपायुक्त ने बताया कि अभियान के तहत विभागीय योजना के दायरे से दूर बच्चों को योजना के दायरे में लाया जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का ऑनलाइन माॅड्यूल पोषण ट्रैकर एप्लीकेशन के माध्यम से किया जाएगा तथा बच्चों का माप आंगनबाड़ी केंद्रों, घरों, पंचायतों, स्कूलों, विशेष शिविरों, अस्पतालों में किया (Nutritional improvement shimla) जाएगा.
उन्होंने बताया कि पोषण अभियान व्यवहार परिवर्तन के माध्यम से पोषण में सुधार के लिए जन आंदोलन में बदलने पर केंद्रित है. आयोजन में सामुदायिक भागीदारी, स्वैच्छिक भागीदारी एवं अन्य एजेंसियों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी और संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित किया जाएगा ताकि आयोजन का (Nutrition campaign meeting in shimla) सफल आयोजन किया जा सके.