शिमला: हिमाचल में हेल्थ वेलनेस सेंटर अब शीघ्र बनकर तैयार हो जाएंगे. सरकार ने आयुर्वेदिक हेल्थ सेंटर अपग्रेड कर हेल्थ वेलनेस सेंटर बनाने को लेकर मंजूरी दे दी है. अब शीघ्र इसके निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा. हेल्थ वेलनेस सेंटर के निर्मित का जिम्मा सरकार ने एचएलएल. कंपनी को सौंपा है. अक्टूबर 2020 में सरकार ने एचएलएल. लाइफ केयर लिमिटेड कंपनी के साथ एम.ओ.यू. साइन किया था. मरीजों को उपचार में बेहतरीन सुविधा उपलबध करवाने के लिए हिमाचल में 10 करोड़ की राशि से 143 आयुर्वेदिक हेल्थ वेलनेस सेंटर खोले जाएंगे. इसके लिए केंद्र से 10 करोड़ रूपए की राशि भी मिल चुकी है.
हेल्थ वेलनेस सेंटर प्रदेश के 11 जिलों में बनेंगे. लाहौल स्पीति एक ऐसा जिला होगा, जहां पर आयुर्वेदिक हेल्थ वेलनेस सेंटर नहीं बनाया जाएगा. यह हेल्थ वेलनेस सेंटर बिलासपुर में 9, चंबा जिले में 11, हमीरपुर जिले में 15, किन्नौर जिले में 4, कांगड़ा जिले में 31, कुल्लु जिले में 9, मंडी जिले में 15, सिरमौर जिले में 12, शिमला जिले में 11, सोलन जिले में 11 व ऊना जिले में 14 खोले जाएंगे. कुछ स्वास्थ्य केंद्रों को हेल्थ वेलनेस सेंटर में बदला जा रहा है कि उनमें पहले से ही कुछ योग प्रशिक्षक भी है.