शिमला:कोरोना कर्फ्यू के दौरान प्रदेश सरकार ने आज से आवश्यक कार्य क्षेत्रों में काम के लिए निर्धारित शर्तों पर छूट दी है. सरकार के निर्देशों पर प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल में आज मरीजों की लंबी कतारें लग गई. अस्पताल के पर्ची कांउटर पर सुबह-सुबह मरीजों की भीड़ कतारों में लग गई. इस दौरान अस्पताल प्रशासन ने सरकार द्वारा निर्धारित नियमों का पालन करवाने की पूरी कोशिश की.
कोरोना महामारी से बचाव के लिए अस्पताल प्रशासन ने गेट पर स्पेशल सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया है. सुरक्षा कर्मियों को विशेष रूप से किट व फेस मास्क दिया गया है, जिससे वायरस का खतरा कम रहे. हालांकि आइजीएमसी ओपीडी में अभी सिर्फ गंभीर व रेफर मरीजों को ही देखा जा रहा है, लेकिन पर्ची के लिए मजबूर मरीज लंबी कतारों में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे.