शिमला:नवीं से बाहरवीं कक्षा के बच्चों को टिका लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है. गुरुवार को स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी की अध्यक्षता (Himachal Health Secretary Amitabh Awasthi) में कोविड टीकाकरण के लिए गठित राज्य कार्य बल समिति की बैठक आयोजित की (meeting for vaccination in shimla) गई. बैठक में 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को कोविड टीकाकरण (Himachal covid vaccination)और 60 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग के सहरुग्णता वाले लोगों को कोविड टीके की तीसरी खुराक देने की तैयारियों की समीक्षा की गई.
अमिताभ अवस्थी ने कहा कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के निर्णय के अनुसार प्रदेश में 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का कोविड-19 टीकाकरण 3 जनवरी 2022 से शुरू किया जाएगा. प्रदेश में नवीं से बाहरवीं कक्षा के 357450 लाभार्थियों को 2797 राजकीय पाठशालाओं में यह टीके लगाए जाएंगे. इस आयु वर्ग के लाभार्थियों को को-वैक्सीन दी जाएगी.
इस आयु वर्ग के पात्र बच्चे कोविन पोर्टल पर स्वयं पंजीकरण कर टीके के लिए समय निर्धारित कर सकते, या अपने मोबाइल नबंर के माध्यम से नया खाता खोल सकते हैं. उन्होंने कहा कि समीपवर्ती राजकीय उच्च पाठशाला और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं में ऑनलाइन अथवा मौके पर ही टीके के लिए समय निर्धारण करने की सुविधा उपलब्ध रहेगी.