हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

राजीव सैजल की पत्नी रेणु सैजल कोरोना पॉजिटिव, स्वास्थ्य मंत्री भी हुए आइसोलेट - रेणु सैजल कोरोना पॉजिटिव

प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल की धर्मपत्नी रेणु सैजल कोरोना पॉजिटिव आई है. इसके चलते अब स्वास्थ्य मंत्री भी आइसोलेट हो गए हैं. बता दें कि रेणु सैजल ने लक्षणों के चलते टेस्ट करवाया था, जिसके बाद अब उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

renu saizal tested corona
renu saizal tested corona

By

Published : Dec 29, 2020, 10:57 PM IST

शिमलाः हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. राजीव सैजल की धर्मपत्नी रेणु सैजल की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इसके चलते अब स्वास्थ्य मंत्री भी आइसोलेट हो गए हैं. बता दें कि रेणु सैजल ने लक्षणों के चलते टेस्ट करवाया था, जिसके बाद अब उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

वहीं, मंगलवार को प्रदेश में 214कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. मौजूदा समय में हिमाचल में 3,338 कोरोना के मामले सक्रिय हैं. साथ ही हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 54,894 पर पहुंच गया है. वहीं, मंगलवार को 552 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं.

मंगलवार को हिमाचल में कुल 4 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. वहीं, कोरोना से अब तक 913 लोग अपनी जान गवां चुके हैं और 50,596 कोरोना संक्रमित लोग ठीक हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें-हिमाचल में कोरोना के 214 नए मामले, पूर्व सीएम शांता कुमार की पत्नी सहित चार की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details