शिमला:हिमाचल में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन फिलहाल बंदिशों को और आगे नहीं बढ़ाया जाएगा. स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने कहा कि अगर हालात बहुत खराब हुए तभी बंदिशों को आगे बढ़ाया जाएगा. हालांकि इस पर अंतिम निर्णय कैबिनेट बैठक में ही होगा. उन्होंने कहा कि बंदिशों से अधिक महत्वपूर्ण है कि लोग सावधानी अपनाएं और करोना से बचाव के नियमों का पालन करें.
स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल (Health Minister Rajiv Saizal) ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में लोगों को सावधानियां अपनानी चाहिए, ताकि कोरोना से बचा जा सके. उन्होंने कहा कि फिलहाल प्रदेश सरकार बंदिशों को लेकर कोई बड़ा फैसला नहीं ले रही. क्योंकि हिमाचल प्रदेश जैसे राज्य में बंदिशें बढ़ाने से लोगों की आजीविका पर संकट आ जाता है.
हिमाचल पर्यटन राज्य (Himachal Tourism State) है और कई लोगों की रोजी-रोटी इससे जुड़ी हुई है. ऐसे में अगर बंदी से बढ़ाते हैं तो लोगों की आर्थिकी पर बहुत बुरा असर पड़ेगा. हालांकि (corona infection in himachal) उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि बंदिशें बढ़ाने पर अंतिम फैसला कैबिनेट में होगा वहां पर कोरोना संक्रमण की स्थिति पर समीक्षा की जाएगी और सही निर्णय लिया जाएगा.
डॉ. राजीव सैजल ने आशंका जताई कि हिमाचल में कोरोना की तीसरी लहर फरवरी महीने की शुरूआत तक पीक पर पहुंच सकती है ऐसे में प्रदेश सरकार ने इसको देखते हुए तैयारियां कर ली हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में संक्रमण तेजी से फैल रहा है और विशेषज्ञों ने आशंका जताई है कि फरवरी महीने में प्रदेश में कोरोना के सबसे अधिक मामले सामने आएंगे. ऐसे में लोगों को अधिक सतर्क रहने की जरूरत है.