हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिमलाः कोरोना वैक्सीन कितनी प्रभावी? सवाल के जवाब में बोले स्वास्थ्य मंत्री यह शोध का विषय - शिमला न्यूज

कोरोना वैक्सीन कितनी प्रभावी है इस पर जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने कहा कि यह भी शोध का विषय है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हमीरपुर की आंगनवाड़ी सहायिका की मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह बताया जा सकता है कि महिला की मौत किस कारण से हुई है.

health-minister-rajeev-saizal-on-corona-vaccination
फोटो.

By

Published : Mar 16, 2021, 7:47 PM IST

Updated : Mar 16, 2021, 7:54 PM IST

शिमलाः कोरोना वैक्सीन कितनी प्रभावी है इस पर जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने कहा कि यह भी शोध का विषय है. इस पर उत्तर देना संभव नहीं है. विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान माकपा विधायक राकेश सिंघा ने कोरोना के नए रूपों पर इस वैक्सीन की सफलता को लेकर प्रश्न पूछा था, जिस पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोवैक्सीन की प्रभावी दर 70 प्रतिशत बताई गई है.

आंगनवाड़ी सहायिका की मौत के कारणों नहीं पता

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हमीरपुर की आंगनवाड़ी सहायिका की मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह बताया जा सकता है कि महिला की मौत किस कारण से हुई है.

वीडियो रिपोर्ट.

1 महीने के बाद हुई मौत

स्वास्थ्य मंत्री ने सदन में कहा कि प्रोमिला को कोरोना वायरस का टीका लगने के 4 से 5 दिन बाद महिला की टांग में तकलीफ हुई. इसके बाद उसे टांडा रेफर किया गया. उसकी हालत बिगड़ती गई और करीब 1 महीने के बाद उसकी मौत हो गई.

पढ़ें:कालका-शिमला ट्रैक पर दौड़ेगी रेल मोटर कार, 800 रुपए किराया तय

पढ़ेंः-वैक्सिनेशन के बाद भी एहतियात बरतना जरूरी- सुरेखा चोपड़ा

Last Updated : Mar 16, 2021, 7:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details