शिमला: देशभर में अभी लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. हर रोज अलग-अलग प्रदेशों से कोरोना मरीज होने की खबरें आ रही है. केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार लगातार कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए कदम उठा रहा है.
देश में लगातार कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश में कोरोना के अब तक 2,092 मामलों की पुष्टि हुई है और पिछले 24 घंटों में 601 नए मामले सामने आए हैं.
वहीं, हिमाचल स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शुक्रवार को प्रदेश में 28 सैंपल जांच के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज और आईजीएमसी भेजे गए थे. सभी सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. अब तक कुल 296 लोगों के सैंपल की जांच हो चुकी है. प्रदेश में अभी तक कुल 4038 लोगों को निगरानी में रखा गया है, जिनमें से 1655 लोगों ने 28 दिन की जरूरी निगरानी अवधि को पूरा कर लिया है.
अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आरडी धीमान ने कहा कि सरकार ने कुछ होटल और गेस्ट हाउस को क्वारंटाइन सेंटर बनाया है. इस समय क्वारंटाइन के लिए 5745 बेड तैयार किया गया है, जिनमें कुछ बेडरूम है और कुछ डॉरमेट्रीज है. इनमें 1000 के करीब बेडरूम है और कुछ डॉरमेट्रीज है.
सरकार को उम्मीद थी कि प्रदेश में तीन से ज्यादा कोरोना मरीज नहीं होंगे लेकिन तबलीगी जमात वाली घटना के बाद प्रदेश में मामले बढ़ गए हैं. इसको लेकर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. जो भी उस हॉटस्पॉट पर गए थे, उनकी 15 अप्रैल के बाद टेस्ट किए जाएंगे. इसमें यह नहीं देखा जाएगा कि व्यक्ति में कोई लक्षण है या नहीं. हर उस व्यक्ति का स्वास्थ्य विभाग टेस्ट करेगा जो तबलीगी जमात में शामिल हुआ था.
अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आरडी धीमान ने कहा कि प्रदेश में सरकारी अस्पतालों में 75 वेंटिलेटर मौजूद है. सरकार ने 60 वेंटिलेटर का आर्डर दिया था जो लॉकडाउन की वजह से अभी तक नहीं आ पाए हैं. सरकार ने केंद्र सरकार से वेंटिलेटर भेजने को कहा है. प्रदेश सरकार ने 16000 पीपी किट आर्डर किए हैं. प्रदेश सरकार को अभी तक 3500 प्राप्त हुए हैं और बाकी भी जल्द प्रदेश सरकार को मिल जाएंगे.
ये भी पढ़ें:कोरोना से जंग: भीड़-भाड़ वाले इलाके और ATM किए जा रहे सेनिटाइज