शिमला:शहर में जल्द स्मार्ट सिटी के तहत हेल्थ एटीएम लगाए जाएंगे. 31 मार्च से पहले इसका काम आवंटित किया (Health ATM will be set up in Shimla) जाएगा. और यह जल्द लगना शुरू हो जाएंगे. शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बताया स्माट सिटी का कमांड सेंटर बनाने का काम भी इसी अवधि में आवंटित किया जाएगा.भारद्वाज ने कहा कि कमांड सेंटर जून से पहले तैयार किया जाएगा. पूरे देश की स्मार्ट सिटी के कमांड सेंटरों का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे.
हेल्थ एटीएम में आधुनिक तकनीक वाली मशीनों के माध्यम से लोग निःशुल्क ही बॉडी मास इंडेक्स, ब्लड प्रेशर, मेटाबॉलिक ऐज, बॉडी फैट, हाईड्रेशन, पल्स रेट, हाइट, मसल मास, शरीर का तापमान, शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा, वजन सहित कुल 59 पैरामीटर की जांच करा सकेंगे. बॉडी स्क्रीनिंग के लिए कुल 16 तरह की जांच तत्काल हो सकेंगी.उन्होंने कहा कि शहर की सब्जी मंडी को दाड़नी के बगीचे में ले जाने का प्लान था, लेकिन पूर्व सरकार ने काम ही नहीं किया.