हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

VC प्रो. सिकंदर और रजिस्ट्रार को कोर्ट में पेश होने का आदेश, इस मामले में HC ने किया तलब - Shimla High Court News

प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सिकंदर व रजिस्ट्रार को हिमाचल हाई कोर्ट ने व्यक्तिगत रूप से अदालत के समक्ष उपस्थित रहने के आदेश दिए हैं. उन्हें 9 अगस्त को कोर्ट में तलब किया गया है.

High Court ने
High Court ने

By

Published : Aug 3, 2021, 9:53 PM IST

Updated : Aug 3, 2021, 10:24 PM IST

शिमला: हिमाचल हाई कोर्ट(Himachal High Court) ने प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सिकंदर व रजिस्ट्रार को जवाहर लाल नेहरू कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स(Jawaharlal Nehru College of Fine Arts), में सुविधाओं और बुनियादी ढांचे की कमी से संबंधित मामले में व्यक्तिगत रूप से अदालत(Court) के समक्ष उपस्थित रहने के आदेश दिए हैं. उन्हें 9 अगस्त को कोर्ट में तलब किया गया.

कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश रवि मलीमथ (Judge Ravi Malimath) और न्यायमूर्ति ज्योत्सना रिवाल दुआ(Justice Jyotsna Riwal Dua)की खंडपीठ ने यह आदेश जेएलएन कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स(JLN College of Fine Arts), शिमला के छात्रों द्वारा मुख्य न्यायाधीश को लिखे पत्र पर स्वत: संज्ञान लिए जाने वाली याचिका की सुनवाई के पश्चात पारित किया.

पत्र में आरोप लगाया गया है कि प्रदेश सरकार ने मई 2015 में गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज चौड़ा मैदान(Government Degree College Chada Maidan) शिमला के पांच कमरों में जवाहर लाल नेहरू कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स शुरू किया. उक्त कॉलेज से लगभग 143 छात्र बीएफए की पढ़ाई कर रहे हैं. उन छात्रों ने आरोप लगाया है कि कॉलेज में अनुभवी शिक्षक, उचित बुनियादी ढांचा, यानी प्रयोगशालाएं, कार्यशालाएं आदि नहीं हैं.

उन्होंने अन्य विश्वविद्यालयों के साथ अपने पाठ्यक्रम की गैर-संगतता और उनके परिणामों की घोषणा न करने की शिकायत भी की. उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि शिमला के पास ही कॉलेज को पर्याप्त जमीन दी गई है, लेकिन ऐसा लगता है कि कॉलेज प्राधिकरण प्रस्तावित क्षेत्र में कॉलेज को स्थानांतरित करने का इच्छुक नहीं है.

ये भी पढ़ें: IGMC में रोगियों को खाना वितरण करने वाली कैंटीन के आवंटन पर HC ने लगाई रोक

Last Updated : Aug 3, 2021, 10:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details