हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

HC का संजीव सूद की सदस्यता समाप्त करने के आदेशों पर रोक लगाने से इंकार, जानिए क्या है मामला - latest news himachal pradesh

प्रदेश हाईकोर्ट (Himachal Pradesh High Court) ने नगर निगम शिमला (Municipal Corporation Shimla) के पूर्व मनोनीत पार्षद संजीव सूद की सदस्यता समाप्त करने के आदेशों पर रोक लगाने से इंकार कर दिया है. प्रार्थी संजीव सूद ने याचिका के माध्यम से उसे नगर निगम शिमला के पार्षद पद के लिए अयोग्य ठहराने और निगम की बतौर मनोनीत पार्षद सदस्यता समाप्त करने वाले आदेशों को हाईकोर्ट में चुनौती दी है.

Himachal Pradesh High Court
हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट.

By

Published : Sep 16, 2021, 8:23 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट (Himachal Pradesh High Court) ने नगर निगम शिमला (Municipal Corporation Shimla) के पूर्व मनोनीत पार्षद संजीव सूद की सदस्यता समाप्त करने के आदेशों पर रोक लगाने से इंकार कर दिया. कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश रवि मलिमथ व न्यायाधीश ज्योत्सना रिवाल दुआ की खंडपीठ ने प्रार्थी संजीव सूद का आवेदन खारिज करते हुए कहा कि यदि अर्बन डेवेलपमेंट अथॉरिटी (Urban Development Authority) द्वारा उसे अयोग्य ठहराने वाले आदेशों पर रोक लगाई गई तो वह बतौर मनोनीत पार्षद काम करने लगेगा जो कानून के विपरीत होगा.

बत दें कि कि हाईकोर्ट के आदेशों के पश्चात ही सरकार ने 26 अगस्त 2021 को जारी अधिसूचना के तहत मनोनीत पार्षद की बतौर नगर निगम पार्षद सदस्यता समाप्त कर दी थी. इससे पहले हाईकोर्ट ने सरकार को आदेश दिए थे कि वह 3 नवम्बर 2020 को अर्बन डेवेलपमेंट अथॉरिटी द्वारा संजीव सूद को अयोग्य ठहराने के आदेशों पर अमल करे. राकेश कुमार द्वारा दायर याचिका में कहा गया था कि संजीव सूद ने वर्ष 2009 में अवैध निर्माण करने के मामले में नगर निगम को हलफनामा दिया था कि वह स्वीकृत मैप के अलावा किया गया अतिरिक्त निर्माण हटा देगा. इसके बावजूद उसने वर्ष 2009 से 2019 तक उसने अवैध निर्माण नहीं हटाया.

इसके बाद राकेश कुमार ने वर्ष 2019 में अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी के पास शिकायत दर्ज की जिसमें कार्रवाई के दौरान आरोपों को सही पाया गया और संजीव सूद को पार्षद पद के लिए अयोग्य घोषित किया गया. अब प्रार्थी संजीव सूद ने याचिका के माध्यम से उसे नगर निगम शिमला के पार्षद पद के लिए अयोग्य ठहराने और निगम की बतौर मनोनीत पार्षद सदस्यता समाप्त करने वाले आदेशों को हाईकोर्ट में चुनौती दी है. याचिका के साथ प्रार्थी ने अर्बन डेवेलपमेंट अथॉरिटी के अयोग्य ठहराने वाले आदेशों और सरकार की अधिसूचना पर रोक लगाने के लिए आवेदन दायर किया था जिसे हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया.

ये भी पढ़ें:शिमला के ब्रिटिश कालीन होटल में ठहरे हैं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, जानें यहां की खासियतें

ये भी पढ़ें:गमले में ही तैयार हो जाएगी ये हरड़, वजन भी 100 ग्राम और बाजार में कीमत भी ज्यादा

ABOUT THE AUTHOR

...view details