शिमला: मंगलवार को नारकंडा के पास बाघी सड़क पर गणेशिधार में हरियाणा के युवकों की गाड़ी बर्फबारी की वजह से फंस गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ी सवार तीन लोगों का रेस्क्यू किया.
नारकंडा घूमने आए हरियाणा के लोगों की पहचान संदीप मान, विजय कुमार, राजस्वरुप मान के रुप में हुई है. तीनों युवक भारी बर्फबारी होने के चलते नारकंडा में फंस गए थे, जिन्हें पुलिस ने रेस्क्यू कर सुरक्षित शिमला पहुंचाया है.
रेस्क्यू करते पुलिस कर्मी बता दें कुछ दिनों पहले हुई बर्फबारी में भी कुफरी में 80 पर्यटक फंस गए थे, जिन्हे पुलिस ने रात को ही रेस्क्यू कर सुरक्षित शिमला पहुंचाया था.
रेस्क्यू करते पुलिस कर्मी ये भी पढ़ें: बिलासपुर की सड़कों पर खतरनाक हुआ सफर: एक कार खाई में गिरी, दूसरी हवा में लटकी
डीएसपी ठियोग कुलविंदर सिंह ने बताया कि नारकंडा के पास बाघी सड़क पर गणेशिधार में बर्फबारी की वजह से फंसे हरियाणा के युवकों का रेस्क्यू कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि हिमपात के दौरान आम लोगों को घर से बाहर निकलते हुए सावधानी बरतनी चाहिए और पर्यटकों को बर्फ में गाड़ी नहीं चलानी चाहिए.