हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

IGMC में जांच के बाद हरियाणा के सीएम को मिली छुट्टी, बोले- अब मैं ठीक हूं - himachal news update

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को सांस लेने में तकलीफ होने की शिकायत के बाद शनिवार को शिमला के आईजीएमसी ले जाया गया. जहां वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम द्वारा सीएम खट्टर की स्वास्थ्य की जांच की गई. तबीयत में सुधार होने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है.

Haryana CM Manohar Lal Khattar
मनोहर लाल खट्टर

By

Published : Nov 15, 2020, 9:44 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश के दौरे पर पहुंचे हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को सांस लेने में तकलीफ होने की शिकायत के बाद शनिवार को शिमला के आईजीएमसी ले जाया गया. जहां वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम द्वारा सीएम खट्टर की स्वास्थ्य की जांच की गई, तबीयत में सुधार होने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. अस्पताल से निकलते वक्त सीएम मनोहर लाल ने मीडिया से बातचीत की.

वीडियो.

अस्पताल से बाहर आने के बाद सीएम मनोहर लाल खट्टर ने खुद को स्वस्थ बताया. सीएम खट्टर ने कहा कि वो अब ठीक हैं. जानकारी के अनुसार जांच के बाद हरियाणा के सीएम चंडीगढ़ लौट गए हैं.

बता दें कि हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर शुक्रवार को तीन दिवसीय दौरे पर शिमला पहुंचे थे. शिमला पहुंचने पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने हिमाचल के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मुलाकात की थी.

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का हिमाचल से विशेष नाता रहा है. आरएसएस में अपनी सेवाएं देने के दौरान वो हिमाचल में प्रचारक के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभा चुके हैं. इससे पहले अगस्त महीने में सीएम खट्टर सकोरोना संक्रमित हो चुके हैं. कोरोना संक्रमण के चलते गुरुग्राम के मेदांता में भर्ती कराया गया था.

ये भी पढ़ें:IGMC में दिवाली को लेकर अलर्ट, बर्न केसिज के लिए किए गए खास इंतजाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details