शिमला: हिमाचल के तीन दिवसीय दौरे पर शिमला पहुंचे हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर की तबीयत बिगड़ गई है. तबीयत बिगड़ने के बाद मनोहर लाल खट्टर को चेकअप के लिए IGMC लाया गया है. आइजीएमसी के प्रशासनिक अधिकारी राहुल गुप्ता ने इसकी पुष्टि की है. मिली जानकारी के अनुसार मनोहर लाल खट्टर को सांस लेने में तकलीफ होने की शिकायत के बाद IGMC लाया गया है.
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर की शिमला में बिगड़ी तबीयत, IGMC लाया गया - हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर
तीन दिवसीय दौरे पर शिमला पहुंचे हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर की तबीयत बिगड़ गई है. तबीयत बिगड़ने के बाद मनोहर लाल खट्टर को चेकअप के लिए IGMC लाया गया है.
![हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर की शिमला में बिगड़ी तबीयत, IGMC लाया गया हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9542280-thumbnail-3x2-ol.jpg)
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर
बता दें कि हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर शुक्रवार को तीन दिवसीय दौरे पर शिमला पहुंचे हैं. शिमला पहुंचने पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने हिमाचल के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मुलाकात की थी. बताया जा रहा है कि मनोहर लाल निजी दौरे पर शिमला पहुंचे हैं. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का हिमाचल से विशेष नाता रहा है. आरएसएस में अपनी सेवाएं देने के दौरान वो हिमाचल में प्रचारक के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभा चुके हैं.
वीडियो
Last Updated : Nov 14, 2020, 1:46 PM IST