शिमला:हिमाचल में हो रहे उप चुनावों में भाजपा और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. वहीं, अब कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर निशाना साधा है और आयोग को बीजेपी का एजेंट करार दिया है. साथ ही आयोग द्वारा 80 साल के ऊपर के मतदाताओं को बूथ तक पहुंचाने पर भी सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में पत्रकार वार्ता के दौरान कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि कांग्रेस ने सौ से अधिक शिकायतें चुनाव आयोग को भेजी है लेकिन आयोग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
हर्षवर्धन चौहान ने आरोप लगाया कि जिलों में उपायुक्त, एसडीएम, रिटर्निंग ऑफिसर बीजेपी एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि 80 साल से ऊपर के मतदाताओं पर भी दवाब बनाया जा रहा है. चुनाव आयोग की टीम घर जाकर वैलेट पेपर पर अपने सामने वोट डलवा रही है, जबकि ये गुप्त मतदान होता है. यही नहीं बीएलओ बीजेपी के लोगों के साथ जा रही है, जिसे लेकर चुनाव आयोग को शिकायत की गई है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. उन्होंने चुनाव आयोग से निष्पक्ष चुनाव करवाने की मांग की.