शिमलाः प्रदेश में रविवार को आयोजित हिमाचल प्रशासनिक सेवा परीक्षा (एचएएस) में कोरोना का डर अभ्यर्थियों में साफ नजर आया. परीक्षा देने के लिए आधे अभ्यर्थी ही पहुंचे. सुबह 48,375 में से 24,814 अभ्यर्थी ही परीक्षा में बैठे. जबकि दूसरी परीक्षा के दौरान शाम को यह संख्या घटकर 23,421 ही रह गई.
एचएएस परीक्षा के लिए हिमाचल में 260 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. 10 जिलों के 48 उपमंडलों में परीक्षा का आयोजन हुआ. कोरोना संक्रमित अभ्यर्थियों के लिए अलग से सेंटर बनाए गए थे. प्रदेश में आठ कोरोना संक्रमित अभ्यर्थियों ने एचएएस परीक्षा दी. इसमें शिमला में तीन, सोलन में दो और बिलासपुर-चंबा-कुल्लू में एक-एक कोरोना पॉजिटिव अभ्यर्थी ने परीक्षा दी.