शिमला: प्रदेश के मैदानी इलाकों में शनिवार को जहां बारिश हुई. वहीं, राजधानी के ऊपरी इलाके में जमकर ओलावृष्टि का दौर जारी रहा. जिससे सेब की फसल बर्बाद हो गई है.
शिमला में ओलावृष्टि ने बरपाया कहर, सेब की फसल बर्बाद - apple crop destroyed in shimla
राजधानी के ऊपरी इलाके में जमकर ओलावृष्टि का दौर जारी रहा. जिससे सेब की फसल बर्बाद हो गई है. जिससे बागवानों ने सरकार से उचित मुआवजा देने की मांग की है.
डिजाइन फोटो
शिमला के ऊपरी इलाके नारकण्डा, ठियोग और कोटखाई में ओलावृष्टि ने कहर बरपाया है. साथ ही पर्यटन नगरी नारकंडा के रेवग, जदून, बरुबाग, दकुण सहित कोटखाई के चैथला में भारी ओलावृष्टि हुई है. ऐसे में लोगों ने सरकार से उचित मुआवजा देने की मांग की है.
बता दें कि बेमौसम बारिश से इन दिनों बागवानों को भारी नुकसान हुआ है. मौसम विभाग ने आने वाले तीन दिनों में ज्यादा ओलावृष्टि होने की चेतावनी जारी की है, जिससे सेब की तैयार फसल पर खतरे मंडरा रहे हैं.