हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सह प्रभारी की कांग्रेस नेताओं को चेतावनी, पार्टी के खिलाफ बयानबाजी नहीं होगी सहन - प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी गुरकीरत सिंह

गुरकीरत सिंह ने पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं को ऐसी कोई भी बयानबाजी न करने को कहा है, जिससे पार्टी के नेताओं को किसी प्रकार की ठेस लगती हो या उनके मनोबल पर कोई विपरीत असर पड़ता हो.

By

Published : Sep 20, 2019, 11:22 PM IST

शिमला: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी गुरकीरत सिंह ने प्रदेश के कुछ पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं को वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ की जा रही बयानबाजी को अनुशासनहीनता करार दिया है. उन्होंने कहा है कि इस अनुशासनहीनता रो किसी भी स्तर पर सहन नही किया जा सकता.

गुरकीरत सिंह ने पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं को ऐसी कोई भी बयानबाजी न करने को कहा है, जिससे पार्टी के नेताओं को किसी प्रकार की ठेस लगती हो या उनके मनोबल पर कोई विपरीत असर पड़ता हो. गुरकीरत सिंह ने कहा कि बयानबाजी से न तो प्रदेश के लोगों के बीच कोई गलत संदेश जाना चाहिए और न ही विपक्षी दलों को कोई राजनैतिक मुद्दा मिलना चाहिए.

गुरकीरत सिंह ने सभी फ्रंटल ऑर्गनाइजेशन को सलाह दी है कि वह प्रदेश के किसी भी जिला या विधानसभा क्षेत्र में होने वाले पार्टी कार्यक्रम में जाने से पहले वहां के नेताओं और प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सूचित करें. इससे पार्टी में बेहतर तालमेल बनेगा.

गुरकीरत सिंह ने पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं से कहा कि आपसी मतभेद या समस्याओं को अखबारों या सोशल मीडिया की जगह पार्टी के सामने सही मंच पर उठाएं. उन्होंने साफ लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में कोई भी पार्टी कार्यकर्ता या नेता इस तरह की बयानबाजी करता हुआ पाया गया तो इसे अनुशासनहीनता मानते हुए पार्टी उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details