शिमला: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी गुरकीरत सिंह ने प्रदेश के कुछ पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं को वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ की जा रही बयानबाजी को अनुशासनहीनता करार दिया है. उन्होंने कहा है कि इस अनुशासनहीनता रो किसी भी स्तर पर सहन नही किया जा सकता.
गुरकीरत सिंह ने पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं को ऐसी कोई भी बयानबाजी न करने को कहा है, जिससे पार्टी के नेताओं को किसी प्रकार की ठेस लगती हो या उनके मनोबल पर कोई विपरीत असर पड़ता हो. गुरकीरत सिंह ने कहा कि बयानबाजी से न तो प्रदेश के लोगों के बीच कोई गलत संदेश जाना चाहिए और न ही विपक्षी दलों को कोई राजनैतिक मुद्दा मिलना चाहिए.