शिमला: गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत इन दिनों हिमाचल प्रदेश दौरे पर हैं. हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक खेती के जनक के तौर पर आचार्य देवव्रत की पहचान है. प्रदेश की राजधानी शिमला में उत्कृष्ट किसान सम्मेलन के कार्यक्रम के लिए पहुंचे आचार्य देवव्रत कार्यक्रम के बाद राजधानी शिमला के रिज मैदान पर टहलते हुए नजर आए.
इस दौरान आचार्य देवव्रत ने हिमाचल प्रदेश में राज्यपाल रहते हुए बिताए गए पलों को याद किया. इस दौरान काफी तादाद में लोग भी उनसे मिलने रिज मैदान पर पहुंच गए और आचार्य देवव्रत लोगों से मिलते हुए और बातचीत करते हुए नजर आए. आचार्य देवव्रत ने आशियाना में इस दौरान चाय पी. राज्यपाल देवव्रत ने कहा कि शिमला में बिताए हुए दिनों को याद करते हुए कहा कि जब वह यहां पर राज्यपाल थे तो उनकी गाड़ी में फावड़ा तक ले साथ रहते थे और जहां भी गंदगी मिलती थी उसे साफ करते थे और यहां रहते हुए हिमाचल के लोगों ने उन्हें काफी प्यार दिया और उन पलों को याद करते हुए आज भी रिज मैदान पर पहुंचे हैं.