हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिमला में गेस्ट हाउस और होटल बनाए जाएंगे क्वारंटाइन सेंटर: DC - हिमाचल प्रशासन अलर्ट

शिमला जिला उपायुक्त अमित कश्यप ने कहा कि बाहरी जिलों से आने वाले सभी लोगों को क्वारंटाइन सेंटरों में रखा जाएगा. जिला में 1100 बिस्तरों की व्यवस्था की गई है, जहां पूरी व्यवस्था की गई है. बाहरी क्षेत्रों से आने वाले लोगों को 14 दिन की निगरानी के बाद ही घर जाने दिया जाएगा.

guest houses and hotels will be made quarantine center in shimla
शिमला में गेस्ट हाउस और होटल बनाए जाएंगे क्वारंटाइन सेंटर

By

Published : Mar 31, 2020, 8:07 PM IST

शिमला: हिमाचल के अन्य जिलों से शिमला आने वालों कोविड-19 के संदिग्ध लोगों को 14 दिन की निगरानी में क्वारंटाइन सेंटरों में रखा जाएगा. इसके लिए शिक्षण संस्थानों के साथ-साथ निजी अस्पतालों के अलावा अब निजी होटलों ओर गेस्ट हाउस को भी क्वारंटाइन सेंटरों के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है.

शिमला शहरी और ग्रामीण में क्वारंटाइन सेंटरों में करीब 673 बिस्तरों की व्यवस्था की गई है. जबकि पूरे जिले में करीब 1100 बिस्तरों का इंतजाम किया गया है. बाहरी राज्यों सहित जिलों से आने वाले लोगों को प्रशासन निगरानी में रखने के बाद ही घरों को भेजेगा. क्वारंटीन सेंटरों में खाने पीने की व्यवस्था के साथ मेडिकल सुविधा दी जाएगी.

वीडियो

शिमला जिला उपायुक्त अमित कश्यप ने कहा कि बाहरी जिलों से आने वाले सभी लोगों को क्वारंटाइन सेंटरों में रखा जाएगा. जिला में 1100 बिस्तरों की व्यवस्था की गई है, जहां पूरी व्यवस्था की गई है. बाहरी क्षेत्रों से आने वाले लोगों को 14 दिन की निगरानी के बाद ही घर जाने दिया जाएगा. शहर में गेस्ट हाउस और होटलों को भी क्वारंटाइन सेंटर के रूप में प्रयोग किया जा रहा है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जो जहां हैं, वहीं रहें.

बता दें कोरोना वायरस के खौफ के चलते शिमला प्रशासन ने जिला के अंदर एवं जिला के बाहर आने-जाने पर पूर्ण पाबंदी लगाई है. फिर भी कोई भी व्यक्ति शिमला की सीमा में प्रवेश करते हैं तो उन्हें 14 दिन के लिए क्वारंटीन सेंटरों में रखा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details