शिमलाः देश की राजधानी दिल्ली के द्वारिका में हिमाचल के गेस्ट हाउस के निर्माण को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए सीएम जयराम ठाकुर ने लोक निर्माण विभाग को इस काम को जल्द पूरा करने के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि इस गेस्ट हाउस का निर्माण 1135 वर्ग मीटर क्षेत्र में किया जाएगा, जिसमें 74 सूट्स, चार वीआईपी सूट्स और एक डोरमैट्री होगी.
पारम्परिक व आधुनिक हिमाचली वास्तुकला के मेल पर जोर
सीएम जयराम ठाकुर ने लोक निर्माण विभाग को इस परियोजना के निर्माण कार्य को तुरन्त शुरू करने के निर्देश दिए ताकि इसे निर्धारित समय में पूरा किया जा सके. उन्होंने कहा कि भवन निर्माण में पारम्परिक और आधुनिक हिमाचली वास्तुकला का मेल होना चाहिए. अतिथि गृह से प्रदेश के लोगों को समय-समय पर दिल्ली आने-जाने पर ठहरने की बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सकेगी.