शिमला: हिमाचल प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा में अभ्यर्थियों को ग्रेस मार्क्स दिए जाएंगे. परीक्षा में दो सवालों के गलत होने के दावे के बाद पुलिस ने जांच की है. जांच में पता चला कि एक ही प्रश्न गलत था जिसका एक अंक अभ्यर्थियों को दिए जाने का फैसला किया गया है.
पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती: अभ्यर्थियों के लिए राहत की खबर, गलत प्रश्न के मिलेंगे ग्रेस मार्क्स
पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में दो सवालों के गलत होने के दावे के बाद जांच की गई है. जिसमें पाया गया है कि एक प्रश्न गलत पूछा गया है जिसका सभी आभ्यर्थियों को ग्रेस मार्क दिया जाएगा.
पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती
यह जानकारी डीजीपी ने दी है. इससे 39,259 हजार उम्मीदवारों ने राहत की सांस ली है. पुलिस विभाग में खाली पदों की भर्ती को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में डीजीपी सीताराम मरडी ने कहा कि इसके लिए एक प्रस्ताव तैयार कर सरकार की मंजूरी को भेजा गया है.
उन्होंने कहा कि पुलिस अफसरों का ट्रैप अच्छी बात है. इससे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी.