शिमलाः प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने गुरुवार को राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) -2020 के क्रियान्वयन के लिए गठित हिमाचल उच्चतर शिक्षा कोर समूह की बैठक की अध्यक्षता की. इस मौके पर गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति आत्मनिर्भर भारत की नींव को स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.
शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा के विस्तार के साथ-साथ गुणात्मक शिक्षा को भी प्राथमिकता प्रदान कर रही है. प्रदेश में नई शिक्षा नीति के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए टास्क फोर्स विभिन्न स्तरों पर कार्य कर रही है. प्रदेश में अन्य राज्यों की अपेक्षा उच्च शिक्षा क्षेत्र में ग्राॅस एनरोलमेंट रेशो काफी बेहतर है और प्रदेश सरकार 2035 तक 50 प्रतिशत ग्राॅस एनरोलमेंट रेशो के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रयासरत है.
नागरिकों बनेंगे आत्मनिर्भर
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में व्यवसायिक शिक्षा पर विशेष बल दिया गया है, जिसका मुख्य उद्देश्य नागरिकों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है. वर्तमान में प्रदेश में कक्षा 9वीं से 12वीं के विद्यार्थियों को व्यवसायिक शिक्षा प्रदान की जा रही है. प्रदेश सरकार छठी कक्षा से व्यवसायिक पाठयक्रम शुरू करने के लिए प्रयासरत है.