हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

राज्यपाल ने किया लोकसभा अध्यक्ष Om Birla का स्वागत, PM मोदी बुधवार को करेंगे इस सम्मेलन को संबोधित

मंगलवार को राजभवन(Raj Bhavan) में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर (Governor Rajendra Vishwanath Arlekar)ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला(Lok Sabha Speaker Om Birla ) का स्वागत किया. बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10.30 बजे वर्चुअल माध्यम से पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे.

governor-welcomes-lok-sabha-speaker-om-birla
PM मोदी बुधवार को करेंगे संबोधित

By

Published : Nov 16, 2021, 5:38 PM IST

शिमला.राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर (Governor Rajendra Vishwanath Arlekar)ने राजभवन में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला(Lok Sabha Speaker Om Birla) के आगमन पर उनका स्वागत किया. हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार(Assembly Speaker Vipin Singh Parmar) और उपाध्यक्ष हंसराज भी इस अवसर पर उपस्थित थे. वह अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन में शामिल होने के लिए शिमला आए हैं. उनके सम्मान में राज्यपाल द्वारा 18 नवम्बर को रात्रि भोज का आयोजन भी किया जाएगा.



विधानसभा में सचिवों का 58 वां सम्मेलन हो रहा है, जबकि 17 नवंबर को पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन का शुभारंभ होगा. विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने कहा कि उद्घाटन अवसर पर 17 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10 .30 बजे वर्चुअल माध्यम से संबोधन देंगे.. रात्रिभोज के दौरान हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों के कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन कर सभी अतिथियों को हिमाचल की उच्च तथा स्वस्थ संस्कृति से अवगत कराएंगे.


उन्होंने कहा कि इसके अलावा सम्मेलन में 36 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की विधान सभाओं व विधान परिषदों के पीठासीन अधिकारी अर्थात अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, प्रधान सचिव एवं सचिव भाग लेंगे. विधानसभा के तीन लोगों के साथ-साथ सरकार का एक वरिष्ठ अधिकारी भी सम्मेलन में भाग लेगा. लोकसभा और राज्यसभा के महासचिव, संसद टीवी के 20 प्रतिनिधियों सहित 90 लोग कुल मिलाकर 378 प्रतिनिधि भाग लेंगे. इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रदेश विधानसभा के सदस्यों, लोकसभा व राज्यसभा सांसदों को भी आमंत्रित किया गया. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी सम्मेलन में शिरकत करेंगे.

ये भी पढ़ें :धमकी के बाद मंदिरों की बढ़ाई गई सुरक्षा, बढ़ती कोरोना मृत्यु दर चिंता का विषय: CM जयराम

ABOUT THE AUTHOR

...view details