हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

राज्यपाल पहुंचे डीसी ऑफिस, सरकारी योजनाओं को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक

राज्यपाल पहुंचे उपायुक्त कार्यालय, सरकारी योजनाओं को लेकर चलाएं जा रहे अभियानों की जानकारी ली.

Governor meeting in DC office shimla
राज्यापल पहुचे उपायुक्त कार्यालय

By

Published : Dec 18, 2019, 1:46 PM IST

शिमला: प्रदेश के राज्यापल बंडारू दत्तात्रेय बुधवार को उपायुक्त कार्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने जिला में चल रही सरकारी योजनाओं को लेकर जानकारी ली और जिला में नशे के खिलाफ क्या अभियान चलाया जा रहा है. इसको लेकर अधिकारियों से सवाल किए.

इसके अलावा राज्यापल ने अधिकरियों को फील्ड में जाकर औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए. इस दौरान शिमला जिला उपायुक्त अमित कश्यप ने राज्यपाल को जिला में सरकारी योजनाओं के बारे में अवगत करवाया, और जिला में बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ अभियान के तहत क्या कार्यक्रम आयोजित किए गए, उसके बारे में जानकारी दी.

वीडियो रिपोर्ट

साथ ही उन्होंने प्रदेश और केंद्र सरकार की योजनाओं के तहत कितना बजट खर्च किया और प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए विभाग क्या प्रयास कर रहा है इसके बारे में भी अवगत करवाया. वहीं, राज्यपाल ने इस दौरान अधिकारियों को दफ्तरों में न बैठ कर फील्ड में जा कर लोगों से मिलने ओर सरकारी योजनाओं का सही प्रचार करने के सख्त निर्देश दिए.

राज्यपाल ने कहा कि केंद्र सरकार ओर प्रदेश सरकार की कई योजनाएं चल रही हैं, लेकिन इसके बारे में आम जनता को ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाती है. राज्यापल ने जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग को मिल कर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान चलाने को कहा.

वहीं, शिमला उपायुक्त अमित कश्यप ने कहा कि राज्यपाल ने जिला में चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी के लिए बैठक का आयोजन किया. जिसमें राज्यापल को विस्तृत से जानकारी दी गई. साथ ही साथ युवाओं को नशे से दूर रखने को लेकर किस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा सकते हैं इसके बारे में जानकारी मांगी. उपायुक्त ने अधिकारियों को फील्ड में जा कर निरीक्षण करने को भी कहा है.

ये भी पढ़े :रेहड़ी फड़ी धारकों के अब आएंगे 'अच्छे दिन', प्रशासन ने खोखे को पक्का करने का लिया फैसला

ABOUT THE AUTHOR

...view details