हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

राज्यपाल आर्लेकर का एचपीटीयू दौरा, जानिए भूस्खलन को लेकर क्या दिया निर्देश - Arlekar visits Himachal Pradesh Technical University

शनिवार को राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय (Governor Arlekar visited HPTU) का दौरा किया. उन्होंने भूस्खलन से बचाव को लेकर विशेष काम करने का (Governor said work on landslide)निर्देश दिए. वहीं, उन्होंने रुद्राक्ष का पौधा (Governor planted Rudraksha in Hamirpur) भी रोपित किया.

Arlekar visits Himachal Pradesh Technical University
राज्यपाल आर्लेकर का एचपीटीयू दौरा

By

Published : Dec 4, 2021, 8:21 PM IST

Updated : Dec 4, 2021, 8:36 PM IST

हमीरपुर: राज्यपाल एवं हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने कहा कि समाज की जरूरत के अनुरूप तकनीकी विवि को कार्य करना चाहिए, ताकि हर वर्ग के लोगों को महसूस हो, यह हमारा विश्वविद्यालय है. राज्यपाल ने शनिवार को तकनीकी विवि(Governor Arlekar visited HPTU) परिसर दड़ूही का दौरा किया. राज्यपाल ने तकनीकी विवि के सभी अधिकारियों और प्राध्यापकों के साथ संवाद किया.




उन्होंने तकनीकी विवि को हिमाचल में भूस्खलन से बचाव को लेकर विशेष काम करने का (Governor said work on landslide)निर्देश दिए, ताकि भूस्खलन से प्रदेश में किसी भी व्यक्ति की मौत न हों. साथ ही राज्यपाल ने उद्योगों के साथ-साथ समाज की जरूरत को ध्यान में रखकर विद्यार्थियों को तैयार करने पर बल देने की दिशा में काम करने को कहा, जिससे समाज का उत्थान हो सके.

राज्यपाल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में पर्यटन की अपार संभावनाएं है, इसलिए पर्यटन पर भी काम करने की आवश्यकता है.उन्होंने कहा कि तकनीकी विवि को पर्यटन को बढ़ावा देने की दृष्टि से क्या-क्या काम हो सकते . इस पर पर्यटन विभाग को प्रारूप तैयार करने के निर्देश दिए. तकनीकी विवि के अधिकारियों और प्राध्यापकों से संवाद करने के बाद राज्यापाल ने परिसर का दौरा कर डाटा सेंटर और वेब स्टूडियो का भी जायजा लिया.

राज्यपाल ने तकनीकी विवि परिसर में तकनीक के क्षेत्र में हो रहे कार्यों की प्रशंसा की. इससे पूर्व राज्यपाल ने तकनीकी विवि परिसर में रुद्राक्ष का पौधा (Governor planted Rudraksha in Hamirpur) रोपित किया. इस मौके पर उपायुक्त हमीरपुर देवश्वेता बनिक, पुलिस अधीक्षक डॉ .आकृति शर्मा, तकनीकी विवि के कुलसचिव अनुपम कुमार ठाकुर, प्रो .राजेंद्र गुलेरिया, प्रो .धीरेद्र शर्मा आदि मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:देश की शान बनेगी 'हिमाचली पहाड़ी' गाय, नस्ल सुधार के लिए 4.64 करोड़ का प्रोजेक्ट शुरू

Last Updated : Dec 4, 2021, 8:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details