हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Happy Guru Nanak Jayanti: राज्यपाल ने गुरुद्वारा साहिब पहुंचकर शब्द कीर्तन में लिया भाग - Governorr eached Gurdwara

शुक्रवार को राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर(Governor Rajendra Vishwanath Arlekar) ने आज सिख पंथ के संस्थापक श्री गुरु नानक देव(Sri Guru Nanak Dev) जी के प्रकाशोत्सव के अवसर पर कार्ट रोड(cart road) स्थित गुरुद्वारा साहिब(Gurdwara Sahib) पहुंचकर शब्द कीर्तन में भाग लिया.

Happy Guru Nanak Jayanti
गुरुद्वारा साहिब

By

Published : Nov 19, 2021, 4:22 PM IST

शिमला:राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर(Governor Rajendra Vishwanath Arlekar) ने आज सिख पंथ के संस्थापक श्री गुरु नानक देव(Sri Guru Nanak Dev) जी के प्रकाशोत्सव के अवसर पर कार्ट रोड (cart road)स्थित गुरुद्वारा साहिब(Gurdwara Sahib) पहुंचकर शब्द कीर्तन में भाग लिया. राज्यपाल ने इस पवित्र दिवस पर सिख समुदाय(Sikh community) को शुभकामनाएं दी और कहा कि गुरु नानक देव जी ने सदैव प्रेम, शांति और सांप्रदायिक सद्भाव को सर्वोपरि मानते हुए विश्व बंधुत्व की भावना का प्रसार किया.

उन्होंने श्री गुरू नानक देवी जी की शिक्षाओं का अनुसरण करने व उन्हें जीवन में आत्मसात करने पर बल दिया. श्री गुरुद्वारा सिंह सभा (Shri Gurdwara Singh Sabha)के अध्यक्ष सरदार जसविंदर सिंह ने राज्यपाल को सिरोपा, गुरु नानक देव जी की तस्वीर और कृपाण भेंट किया. वहीं, सिख धर्म के पहले गुरु नानक देव जी (Guru Nanak Dev Ji) के प्रकाशोत्सव पर (Prakashotsav) जिला कुल्लू के मुख्यालय अखाड़ा बाजार स्थित गुरुद्वारा (Gurudwara) में शुक्रवार को गुरु पर्व (Guru Parv) बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया. प्रकाशोत्सव के अवसर पर यहां तड़के प्रभात फेरी निकाली गई.

इसके बाद आयोजित लंगर में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया. वहीं, मंडी शहर (Mandi City) के ऐतिहासिक गुरू गोबिंद सिंह गुरूद्वारे में भी गुरु नानक देव जी की 552वीं जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई.वहीं, प्रदेश में पर्व धूधमाम से मनाया गया.राज्यपाल और सीएम जयराम ठाकुर ने पावन पर्व पर सभी को शुभकामनाएं देकर सांप्रदायिक सद्भाव हमेशा कायम रखने की बात कही.

ये भी पढ़ें:ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क में बढ़ी हिमाचल के राज्य पक्षी जाजुराना की संख्या, ये है वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details