हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

राज्यपाल अर्लेकर का दिल्ली दौरा, PM मोदी और राष्ट्रपति कोविंद से की मुलाकात - राष्ट्रपति से मिले हिमाचल के राज्यपाल

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर इन दिनों दिल्ली दौरे पर हैं. शुक्रवार को उन्होंने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. हिमाचल का राज्यपाल बनने के बाद गवर्नर राजेंद्र अर्लेकर का यह पहला दिल्ली दौरा है.

Governor rajendra vishwanath arlekar meet president ramnath kovind and pm modi
फोटो.

By

Published : Jul 23, 2021, 5:42 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश के गवर्नर राजेंद्र अर्लेकर ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से राजधानी दिल्ली में मुलाकात की. इस हिमाचल के विकास और प्रदेश के अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई.

शुक्रवार को प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के बुलावे पर राष्ट्रपति भवन पहुंचे थे. इस दौरान राष्ट्रपति ने उन्हें एक पुस्तक भेंट की. राजेंद्र अर्लेकर की हिमाचल का राज्यपाल बनने के बाद राष्ट्रपति से यह पहली मुलाकात है.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात के बाद राज्यपाल प्रधानमंत्री से मिलने उनके कार्यालय पहुंचे, जहां पीएम मोदी ने बड़ी ही गर्मजोशी से साथ उनका स्वागत किया. दोनों के बीच काफी देर तक प्रदेश के विकास से मुद्दों पर चर्चा हुई.

आपको बता दें कि कुछ ही दिन पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी पीएम नरेंद्र मोदी से राजधानी दिल्ली में मुलाकात की थी. इस दौरान सीएम ने प्रधानमंत्री को प्रदेश के दो जल विद्युत परियोजना के उद्घाटन के लिए हिमाचल आने का न्योता दिया था.

ये भी पढ़ें: टूरिस्ट अब ट्री हाउस का ले पाएंगे मजा, कारोबारियों ने पर्यटकों को लुभाने के लिए शुरू की अनूठी पहल

ABOUT THE AUTHOR

...view details