शिमला/चंडीगढ़: जनजातीय जिला किन्नौर के बटसेरी गांव में रविवार को लैंडस्लाइड की चपेट में आने से 9 पर्यटकों की मौत हो गई थी, जबकि 3 लोग घायल हुए हैं. इस हादसे पर हिमाचल के राज्यपाल रहे बंडारू दत्तात्रेय ने दुख जताया है. बंडारू दत्तात्रेय फिलहाल हरियाणा के राज्यपाल हैं.
हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने ट्वीट किया, ''इस दुःख की घड़ी में पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. मैं ईश्वर से मृतकों के परिवारों को और अधिक शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं.''
बता दें कि रविवार को दोपहर करीब एक बजे पर्यटक टेंपो ट्रैवलर वाहन में छितकुल से सांगला आ रहा था. इस दौरान बटसेरी के पास पहाड़ी से भारी-भरकम पत्थर व मलबा गिरने लगा. वहीं, सड़क मार्ग से गुजर रहे वाहन को पुल के दूसरी तरफ खड़े लोगों ने जोर जोर से आवाजें लगा कर रोकना शुरू कर दिया.
पहाड़ी से पत्थर गिरता देख वाहन चालक ने भी बचाव के लिए वाहन को पीछे हटाना शुरू कर दिया, लेकिन पर्यटकों का टेंपो ट्रैवलर मलबे की चपेट में आ गया. ट्रेवल सड़क मार्ग से लगभग 500 मीटर नीचे जा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. इस हादसे में 9 पर्यटकों की मौत हो गई, जबकि 3 लोगो गंभीर रुप से घायल हुए हैं.
ये भी पढ़ें: किन्नौर हादसे के बाद CM जयराम ने पर्यटकों से ये की अपील