हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

राज्यपाल ने किया अंतरराष्ट्रीय लवी मेले का शुभारंभ, परंपरागत रूप से किया गया स्वागत

अंतरराष्ट्रीय लवी मेले का आज से शुभारंभ हो चुका है. डीसी शिमला अमित कश्यप ने राज्यपाल को रामपुर के स्थानीय देवता का देव मुखौटा भेंट किया.

Governor innaugrates International Lavi Mela in Shimla

By

Published : Nov 11, 2019, 3:35 PM IST

रामपुर: अंतरराष्ट्रीय लवी मेले आज से शुरू हो चुका है. इस मेले का शुभारंभ करने के लिए हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय मेला मैदान पाटबंगला ग्राउंड में पहुंच चुके है. प्रशासन ने राज्यपाल का स्थानीय परंपराओं के साथ स्वागत किया.

इस दौरान डीसी शिमला अमित कश्यप ने राज्यपाल को किनौरी टोपी व शॉल पहनाकर स्वागत किया. डीसी शिमला अमित कश्यप ने राज्यपाल को रामपुर के स्थानीय देवता का देव मुखौटा भेंट किया. राज्यपाल के स्वागत के लिए कुल्लवी और किन्नौरी नाटी का भी आयोजन किया गया था.

वीडियो.

इस दौरान डीसी शिमला अमित कश्यप ने राज्यपाल का स्वागत करते हुए रामपुर के लवी मेले के बारे में अवगत कराया. उन्होंने कहा कि यह एक प्रकार का व्यापारिक मेला है और यह मेला 300 साल पहले से मनाया जा रहा है. इस मेले में पहले तिब्बत, किन्नौर, अफगानिस्तान व जम्मू-कश्मीर के व्यापारी भी व्यापार करने के लिए पहुंचते थे.

डीसी ने कहा कि पहले इस मेले से लोग अपनी जरूरत की वस्तुएं पूरे साल के लिए खरीदते थे लेकिन अब इसका सवरूप बदल चुका है. इस दौरान डीसी शिमला अमित कश्यप ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर संदेश दिया. डीसी ने कहा कि आज महिलाए किसी से कम नहीं हैं. बल में बेशक पुरुष हों लेकिन दिमाग से महिलाओं की भी अहम भूमिका है. साथी ही साथ मेले में डीसी ने युवाओं को नशे से दूर रहने का भी आह्वान किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details