शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में भारतीय प्रशासनिक सेवा और हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा में चयनित प्रतिभागियों के सम्मान में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने हिमाचल प्रदेश से भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयनित प्रतिभागियों को सम्मानित किया.
राज्यपाल ने अपने वक्तव्य में संकल्प फाउंडेशन के योगदान को सराहा. उन्होंने कहा की संकल्प फाउंडेशन आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को उनके लक्ष्य प्राप्ति में बहुत मदद कर रहा है और साथ ही साथ फाउंडेशन ने सामाजिक व आर्थिक रूप से पिछड़े विद्यार्थियों के सपनों को साकार करने में विशेष भूमिका अदा की है.
राज्यपाल ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों को समाज में एक आदर्श के रूप में जाना जाता है इसलिए जो विद्यार्थी प्रशासनिक सेवा में चयनित हुए हैं, उन्हें भी आमजनता के समक्ष एक आदर्श प्रस्तुत करते हुए जनता के सेवक के रूप में आगे बढ़ कर जनहित में कार्य करना चाहिए और आम जनमानस की समस्याओं को सुलझाने के लिए अपना सर्वोपरि प्रस्तुत करना चाहिए. वहीं, इस अवसर पर विवि कुलपति आचार्य सिकन्दर कुमार ने कहा कि संकल्प फाउंडेशन ने विभिन्न राज्यों को अनेक प्रशासनिक अधिकारी दिए हैं जो आज उच्चपदों पर आसीन होते हुए देश सेवा में कार्यरत हैं.