हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

राज्यपाल दत्तात्रेय ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को लिखा पत्र, सीमावर्ती क्षेत्रों के उठाए मुद्दे - Himachal News

प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने पत्र लिख कर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के सामने चीन के साथ लगते हिमाचल के सीमावर्ती क्षेत्र से जुड़े विभिन्न मुद्दों को उठाया है और उनसे इन क्षेत्रों में संचार प्रणाली को मजबूत करने का आग्रह किया.

bandaru letter to Rajnath
bandaru letter to Rajnath

By

Published : Jul 28, 2020, 9:23 PM IST

शिमलाः हिमाचल के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के समक्ष चीन के साथ लगते प्रदेश में सीमावर्ती क्षेत्र किन्नौर और लाहौल-स्पीति से संबंधित विभिन्न मुद्दों को उठाया और उनसे इन क्षेत्रों में संचार प्रणाली को मजबूत करने का आग्रह किया.

राजनाथ सिंह को लिखे पत्र में राज्यपाल ने उनसे इस मामले को व्यक्तिगत रूप से देखने और राज्य में भारत-चीन सीमा को सुरक्षित रखने से संबंधित जरूरी दिशा-निर्देश जारी करने का आग्रह किया. उन्होंने रक्षा मंत्री को प्रदेश के सीमावर्ती गांवों में मजबूत दूरसंचार नेटवर्क संचालित करने और वर्तमान में चल रहे भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर चीन से आने वाले ड्रोन की आवाजाही को ट्रैक करने के लिए पर्याप्त व्यवस्था करने का आग्रह किया.

राज्यपाल ने कहा कि भारत-चीन सीमा का लगभग 240 किलोमीटर हिस्सा हिमाचल प्रदेश के दो जिलों, किन्नौर (36 गांव) और लाहौल-स्पीति (12 गांव) में पड़ता है. भारत-चीन सीमा पर मौजूदा स्थिति को देखते हुए कड़ी निगरानी रखी जा रही है. भारतीय एयर स्पेस के उल्लंघन की रोकथाम के लिए उपयुक्त स्थानों पर वायु रक्षा परिसंपत्तियों को तैनात करने की जरूरत है.

राज्यपाल ने रक्षा मंत्री को अवगत करवाया कि हिमाचल प्रदेश पुलिस हाई अलर्ट पर है और इन दो जिलों के पुलिस अधीक्षकों द्वारा सीमा के पास लगते गांव का दौरा किया गया है और लोगों से बातचीत कर उनमें विश्वास बनाया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि पुलिस महानिदेशक ने 26 जून को हिमाचल प्रदेश आरक्षित वाहिनी के पांच कमांडेंट की प्रतिनियुक्ति की है, ताकि वह इन दोनों जिलों के 48 गांव का दौरा कर लोगों से बातचीत कर सकें. उन्होंने दोनों जिलों के सीमावर्ती गांवों का दौरा कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की है.

बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि लाहौल और स्पीति जिले में स्पीति क्षेत्र में हवाई पट्टी की तत्काल जरूरत है ताकि जरूरत पड़ने पर आगे के क्षेत्रों में सेना की जल्द तैनाती की जाए. यह हवाई पट्टी अग्रिम लैंडिंग ग्राउंड के रूप में कार्य करेगी. जिले के भीतरी क्षेत्रों में हैलीपैड भी विकसित किए जाने चाहिए.

इसके अलावा आईटीबीपी और राज्य की खुफिया एजेंसियों को बुनियादी चीनी और तिब्बती भाषा का प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए. लोगों को केंद्रीय पैरा सैन्य बलों द्वारा गुरिल्ला युद्ध और रक्षा प्रशिक्षण प्रदान किया जाना चाहिए. ऐसा प्रशिक्षण एसएसबी की ओर से 2001 से पहले प्रदान किया जाता था. इसकी स्थानीय लोगों ने भी मांग की है.

ये भी पढ़ें-BJP नेता के सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल होने पर सियासत तेज, विपक्ष ने उठाए सवाल

ये भी पढ़ें-विपक्ष पर कुल्लू बीजेपी अध्यक्ष ने साधा निशाना, बोले: कांग्रेस बनी मुद्दाविहीन पार्टी

ABOUT THE AUTHOR

...view details