शिमलाः हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय शिमला के रिज मैदान पर 26 जनवरी को राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की अध्यक्षता करेंगे. सीएम जयराम ठाकुर और शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज भी समारोह में शामिल होंगे. गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर जिला स्तर पर भी समारोह आयोजित किए जाएंगे.
विधानसभा अध्यक्ष मंडी में समारोह की करेंगे अध्यक्षता
इस दौरान हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार मंडी में, जल शक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर जिला कांगड़ा के मुख्यालय धर्मशाला में, तकनीकी शिक्षा मंत्री डाॅ. राम लाल मारकंडा लाहौल-स्पीति के मुख्यालय केलांग में, ग्रामीण विकास मंत्री वीरेन्द्र कंवर सिरमौर में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की अध्यक्षता करेंगे.