हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

राज्यपाल करेंगे शिमला में राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की अध्यक्षता, यहां जानें जिलावार शेड्यूल - राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय शिमला

प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय शिमला के रिज मैदान पर 26 जनवरी को राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की अध्यक्षता करेंगे. राज्य स्तरीय सामरोह में सीएम जयराम ठाकुर और शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज भी शामिल होंगे.

governor bandaru dattatreya-
governor bandaru dattatreya-

By

Published : Jan 14, 2021, 3:56 PM IST

शिमलाः हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय शिमला के रिज मैदान पर 26 जनवरी को राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की अध्यक्षता करेंगे. सीएम जयराम ठाकुर और शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज भी समारोह में शामिल होंगे. गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर जिला स्तर पर भी समारोह आयोजित किए जाएंगे.

विधानसभा अध्यक्ष मंडी में समारोह की करेंगे अध्यक्षता

इस दौरान हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार मंडी में, जल शक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर जिला कांगड़ा के मुख्यालय धर्मशाला में, तकनीकी शिक्षा मंत्री डाॅ. राम लाल मारकंडा लाहौल-स्पीति के मुख्यालय केलांग में, ग्रामीण विकास मंत्री वीरेन्द्र कंवर सिरमौर में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की अध्यक्षता करेंगे.

विधानसभा उपाध्यक्ष बिलासपुर में कार्यक्रम की करेंगे अध्यक्षता

वहीं, प्रदेश के उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ऊना में, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर हमीरपुर में, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डाॅ. राजीव सैजल कुल्लू में, बहुद्देश्यीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी जिला किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ में, वन मंत्री राकेश पठानिया सोलन में, खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिन्द्र गर्ग चम्बा में और विधानसभा उपाध्यक्ष हंस राज बिलासपुर में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की अध्यक्षता करेंगे.

ये भी पढ़ें-बर्ड फ्लू: 64 कौवों की रिपोर्ट पॉजिटिव, कश्तियों से होगी मृत पक्षियों की तलाश

ABOUT THE AUTHOR

...view details