शिमलाः हिमाचल के राज्यपाल बंडारू दतात्रेय 74वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर प्रदेशवासियों को संबोधित करेंगे. राज्यपाल बंडारू दतात्रेय का संदेश आकाशवाणी शिमला से 14 अगस्त को शाम 9 बजे प्रसारित किया जाएगा. इसके बाद सीएम जयराम ठाकुर का संदेश प्रसारित होगा.
एफएम शिमला, हमीरपुर व धर्मशाला और दूरदर्शन के सभी रीले केंद्रों से भी राज्यपाल व मुख्यमंत्री के सन्देश प्रसारित किए जाएंगे. इसी प्रकार दूरदर्शन शिमला से राज्यपाल का सन्देश 15 अगस्त, 2020 को सुबह 9 बजे प्रसारित किया जाएगा.
इसके बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का संदेश प्रसारित किया जाएगा. आपको बता दें कि राज्यपाल और मुख्यमंत्री के संदेश ईटीवी भारत पर भी प्रसारित किया जाएगा.
बता दें कि इस साल राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह कुल्लू में आयोजित किया जा रहा है. कुल्लू में 74वें राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह इस बार कुल्लू के ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में आयोजित होगा. समारोह में जयराम ठाकुर ध्वजारोहण करेंगे. इसके बाद वह परेड का निरीक्षण करेंगे और मार्च पास्ट की सलामी लेंगे और फिर मुख्यमंत्री प्रदेशवासियों को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री शुक्रवार यानी 14 अगस्त को पौने दो बजे कुल्लू के उपनगर शमशी पहुंचकर परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे.
ये भी पढ़ें-विक्रमादित्य सिंह ने CM पर साधा निशाना, कहा- PM मोदी की नसीहत भी भूले मुख्यमंत्री
ये भी पढ़ें-प्रियंका गांधी का शिमला आने का कार्यक्रम तय, 15 अगस्त को पहुंचेंगी शिमला