हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कवि गुरमीत बेदी की पुस्तक 'मेरी ही कोई आकृति' का किया विमोचन - \राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कवि गुरमीत बेदी की पुस्तक का किया विमोचन न्यूज

हिमाचल के जाने-माने कवि गुरमीत बेदी की कविता संग्रह 'मेरी ही कोई आकृति' का विमोचन शनिवार को राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने चंडीगढ़ में किया. राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि साहित्य समाज का दर्पण होने के साथ-साथ समाज को संवेदनशील बनाता है और प्रदेश सरकार भी साहित्य, कला व संस्कति के संरक्षण व संवर्धन के लिए प्रतिबद्ध है.

governor bandaru dattatreya released book of gurmeet bedi in shimla
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय

By

Published : Jan 11, 2020, 6:23 PM IST

शिमला: हिमाचल के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने शनिवार को चंडीगढ़ में प्रदेश के जाने-माने कवि गुरमीत बेदी के कविता संग्रह 'मेरी ही कोई आकृति' का विमोचन किया. इस मौके पर राज्यपाल ने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई पुरस्कार हासिल करने के लिए गुरमीत बेदी को बधाई दी.

बता दें कि वर्ल्ड बुक फेयर का हिस्सा बन चुकी इस कविता संग्रह का जर्मनी में भी अनुवाद हो चुका है. गुरमीत बेदी के इस कविता संग्रह में 63 कविताएं हैं, जो देश की नामी पत्रिकाओं में प्रकाशित व चर्चित हो चुकी हैं. देश के विख्यात कवि पद्म श्री लीलाधर जगूड़ी ने इस कविता संग्रह की भूमिका लिखी है. राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि साहित्य समाज का दर्पण होने के साथ-साथ समाज को संवेदनशील बनाता है और प्रदेश सरकार भी साहित्य, कला व संस्कति के संरक्षण व संवर्धन के लिए प्रतिबद्ध है.

बता दें कि गुरमीत बेदी इन दिनों सूचना व जनसंपर्क विभाग के चंडीगढ़ स्थित प्रेस संपर्क कार्यालय में उपनिदेशक के पद पर कार्यरत हैं. गुरमीत बेदी ने देश के साहित्यिक परिदृश्य में कवि, कहानीकार, उपन्यासकार, व्यंग्यकार व स्तंभ लेखक के रूप में अपनी अलग पहचान बनाई है. हाल ही में उनकी ज्योतिष शास्त्र पर शोध पुस्तक भी प्रकाशित की है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details