शिमला:राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर रविवार को राजभवन में ऐट होम का आयोजन किया. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी इस अवसर पर उपस्थित रहे.
राज भवन में ऐट होम कार्यक्रम में पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह और सीएम जयराम समेत कई मंत्री और अधिकारी मौजूद. इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति एल नारायण स्वामी, पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति तरलोक सिंह चौहान, विधायक, विभिन्न आयोगों, बोर्ड व निगमों के अध्यक्ष मौजूद थे.
इसके साथ ही राज भवन में मुख्य सचिव अनिल कुमार खाची, पुलिस महानिदेशक एसआर मरड़ी, महापौर सत्या कौंडल, अतिरिक्त मुख्य सचिव, कुलपति, स्वतंत्रता सेनानी, नगर के गणमान्य लोग, सेना, पुलिस और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें:CAA और आर्टिकल 370 को लेकर अनुराग ठाकुर का कांग्रेस पर हमला