शिमलाः हिमाचल के राज्यपाल ने बुधवार को प्रदेश के 6 विश्वविद्यालयों के उपकुलपतियों से बातचीत की और शिक्षा के हालात पर चर्चा की. इस दौरान राज्यपाल बंडारू दतात्रेय शिक्षा, रोजगार और मनोरंजन पर जोर दिया और उप-कुलपतियों से अपने अनुभवों को साझा करने के साथ ही उनसे ऑनलाइन शिक्षा पर सुझाव भी लिए.
राज्यपाल ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला, बागवानी विश्वविद्यालय नौणी, कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर, तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर, क्लस्टर विश्वविद्यालय मंडी और मैडिकल व रिसर्च विश्वविद्यालय नेरचैक मंडी के उप-कुलपतियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बातचीत की.
इस मौके पर बंडारू दतात्रेय ने ऑनलाइन शिक्षा में अध्यापकों और संस्थाओं को पेश आ रही दिक्कतों के बारे में भी जाना. उन्होंने स्थानीय शैक्षणिक सामग्री विकसित करने, नए मॉडयूलों को भी साझा करने को कहा.
बंडारू दत्तात्रेय ने अध्यापकों और प्रोफेसरों को ऑनलाइन सामग्री पर प्रशिक्षण दिए जाने को कहा. उन्होंने उपकुलपतियों से फोन और कम्प्यूटर पर प्रतिदिन अधिक समय तक ऑनलाइन पढ़ाई करने पड़ने वाले प्रभावों पर भी अपने विचार रखने को कहा. वहीं, इस बातचीत के दौरान उप-कुलपतियों ने कहा कि उन्होंने ऑनलाइन सुविधा के माध्यम से शत-प्रतिशत पाठ्यक्रम पूरा कर लिया गया है.
परीक्षाएं करवाने के लिए योजना तैयारः एचपीयू उप-कुलपति
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला के उप-कुलपति प्रो. सिकन्दर कुमार ने कहा कि परीक्षाएं करवाने के लिए सम्भावित योजना बना ली गई है. उन्होंने कहा कि उत्तर पुस्तिकाओं की जांच उन्ही कॉलेजों में की जाएगी, जहां पर परीक्षाएं आयोजित होगी.
विश्वविद्यालय में एक कोविड-19 सैल भी गठित
उन्होंने बताया कि शारीरिक दूरी के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए स्नातक स्तर की परीक्षाएं दो सत्रों में आयोजित की जाएगी. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में बाहर से आने वाले व्यक्तियों के लिए रजिस्टर बनाया गया है. विश्वविद्यालय के कर्मचारियों के लिए रोस्टर बनाया गया है. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में एक कोविड-19 सैल भी गठित किया गया है.
नौणी विश्वविद्यालय में इनक्यूबेशन सेंटर पर कार्य जारी