हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ग्रामीण क्षेत्र में जागरूकता के लिए NCC कैडेट्स की अहम भूमिका : राज्यपाल - राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय

राज्यपाल ने कहा कि महिलाओं की सक्रिय भूमिका से और लोगों को भी सामाजिक दायित्व के कार्यों में भाग लेने की प्रेरणा मिलेगी. उन्होंने कहा कि एनसीसी में लड़कियां और महिला अधिकारी बढ़चढ़ कर भाग ले रही हैं और कोरोना की इस लड़ाई में बेहतरीन सेवाएं और सहयोग दे रही हैं.

Governor Bandaru Dattatreya honored NCC cadets in shimla
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने एनसीसी कैडेटों को सम्मानित करते हुए

By

Published : May 26, 2020, 10:11 PM IST

शिमलाः कोविड-19 के प्रकोप से लोगों को जागरूक करने के लिए एनसीसी कैडेट्स के भूमिका की सराहना करते हुए राज्यपाल ने उन्हें मंगलवार को सम्मानित किया. राज्यपाल ने कहा कि एनसीसी कैडेट्स राज्य में जागरूकता फैलाने और प्रशासन को जमीनी स्तर पर सहायता करने का महत्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं जिससे कैडेट्स में अनुशासन, देश सेवा और कर्तव्य परायणdता की भावना सुदृढ़ होती है.

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि एनसीसी में लड़कियां और महिला अधिकारी बढ़चढ़ कर भाग ले रही हैं और कोरोना की इस लड़ाई में बेहतरीन सेवाएं और सहयोग दे रही हैं. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को इस संबंध में जागरूकता के प्रसार में आगे आना चाहिए, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता भी बढ़ेगी और इससे संपूर्ण विकास को नई दिशा मिल सकेगी.

राज्यपाल ने कहा कि महिलाओं की सक्रिय भूमिका से और लोगों को भी सामाजिक दायित्व के कार्यों में भाग लेने की प्रेरणा मिलेगी. उन्होंने एनसीसी के अधिकारियों से कहा कि एनसीसी विंग को विद्यार्थियों में और अधिक लोकप्रिय बनाने का प्रयास करें, ताकि अनुशासन और कर्तव्य बोध की भावना का ज्यादा से ज्यादा प्रचार हो सके, ताकि ज्यादा संख्या में युवा एनसीसी में शामिल हों. इससे सेवा की भावना भी बढ़ेगी और विकास में युवाओं की भागीदारी भी.

इस अवसर पर ब्रिगेडियर राजीव ठाकुर ने बताया कि कोविड-19 के विभिन्न प्रबन्धों में एनसीसी के 1200 कैडेट्स पूरे प्रदेश में स्थानीय प्रशासन को अपनी सेवाएं दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि एनसीसी कैडेट्स को उनके गृह क्षेत्र के आसपास ही तैनात किया गया है. उनका प्रत्येक सप्ताह मेडिकल चैकअप भी किया जाता है.

इस मौके पर कैडेट गौरव ठाकुर, दिक्षा गुप्ता, रिम्पा, रितिक राजगीर और जैनब ने कोविड-19 के दौरान किए गए कार्यों से राज्यपाल को अवगत करवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details