शिमलाः प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अब हिमाचल के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप और पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल खुद आइसोलेशन पर चले गए हैं. इसके अलावा राज्यपाल का निजी स्टाफ भी आइसोलेशन पर है.
दरअसल, सुखराम चौधारी 30 जुलाई और उसके बाद से कई बड़ी हस्तियों और सैकड़ों कार्यकर्ताओं, आम लोगों से मिले हैं. उनके पॉजिटिव आने के बाद मंत्रियों व सभी बीजेपी विधायकों के अलावा कई नेताओं और लोगों के संक्रमित होने का खतरा बढ़ गया है.
सुखराम चौधरी ने खुद लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे अगर उनके संपर्क में आए हैं तो क्वारंटाइन हो जाएं. सुखराम चौधरी के अलावा उनकी दो बेटियां और पीएसओ भी पॉजिटिव आए हैं. बता दें कि शिमला से सिरमौर लौटने पर खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष एवं शिलाई के पूर्व विधायक बलदेव तोमर भी उनके साथ रहे.