शिमला:हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर (governor rajendra vishwanath arlekar ) और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश के लोगों को दीपावली के पावन अवसर पर शुभकामनाएं दी हैं. राज्यपाल ने अपने संदेश में कहा कि प्रकाश का यह पर्व खुशी एवं प्रसन्नता और बुराई पर अच्छाई और अंधकार पर उजाले की विजय का प्रतीक है. उन्होंने आशा जताई है कि दीपावली का त्योहार प्रदेशवासियों के जीवन में खुशहाली और समृद्धि लेकर आएगा.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief minister jairam thakur) ने प्रदेशवासियों को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दी. सीएम जयराम ने हुए कहा कि दीपावली का पर्व प्रदेशवासियों के जीवन में ज्ञान का प्रकाश फैलाएगा और आपसी स्नेह और भाईचारे की भावना को सुदृढ़ करेगा. उन्होंने कहा कि दीपावली देश के प्रमुख त्यौहारों में एक है और सभी क्षेत्रों एवं धर्मों के लोग इसे मनाते हैं. उन्होंने प्रदेशवासियों से कोविड संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन कर पारम्परिक रूप से सुरक्षित दीपावली मनाने का आग्रह किया है.