शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पिछले करीब एक महीने में देश-विदेश के दौरे कर हिमाचल में निवेश के लिए उद्योगपतियों के साथ 22 हजार करोड़ों के एमओयू (MoU) साइन किए हैं. अब इन एमओयू की मॉनिटरिंग मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर खुद करने वाले हैं.
मुख्यमंत्री बनने के बाद यह पहला बड़ा ग्लोबल इवेंट प्रदेश में होने जा रहा है. इसलिए इन्वेस्टर मीट को सफल बनाने में मुख्यमंत्री जयराम और उनकी टीम कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. इस बारे में उद्योग मंत्री विक्रम सिंह ने कहा कि एमओयू पर अभी तक क्या काम किया और उसका फॉलोअप और मॉनिटरिंग की जा रही है.
अब 26 जुलाई को इस पर समीक्षा बैठक होगी. इस बैठक में अधिकारियों की परफॉर्मेंस का भी रिव्यू किया जाएगा. इसमें देखा जाएगा कि उन्होंने निवेश के प्रस्ताव पर कितना काम किया है. उद्योग विभाग निवेश प्रस्तावों की मॉनीटरिंग और फॉलोअप करेगा. वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इसे लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं.
पढ़ेंः रिपोर्ट: घर की मजबूरियां बनी बेड़ियां, जिला कुल्लू में ही 19 बेटियां शिक्षा की लौ से दूर
जिन अधिकारियों ने एमओयू साइन किए हैं और रोड शो के दौरान जो अधिकारी मौजूद थे उनकी प्रोग्रेस भी चैक की जाएगी. इसमें देखा जाएगा कि इन अधिकारियों ने रोड शो के बाद जो प्रस्ताव आए थे उस पर कितना काम किया, जो एमओयू साइन हुए थे उस पर कितना फॉलोअप किया है.