हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

किन्नौर में शिक्षा विभाग ने जारी किए निर्देश, 17 फरवरी को खुलेंगे सभी स्कूल - किन्नौर में खुले स्कूल

किन्नौर में बर्फबारी के चलते दिसंबर से फरवरी तक स्कूलों में शिक्षा विभाग ने अवकाश घोषित किए थे. जिसके बाद अब मार्च में आने वाले वार्षिक परीक्षाओं को देखते हुए जिला शिक्षा उप निदेशक पदम सिंह बिष्ट ने 17 फरवरी को सभी स्कूलों को खोलने के निर्देश जारी किए हैं.

school open in kinnaur
उपशिक्षा निदेशक पदम सिंह बिष्ट

By

Published : Feb 4, 2020, 3:45 PM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में बर्फबारी के चलते दिसंबर से फरवरी तक स्कूलों में शिक्षा विभाग ने अवकाश घोषित किए थे. अब मार्च में होने वाली वार्षिक परीक्षाओं को देखते हुए शिक्षा उप निदेशक पदम सिंह बिष्ट ने 17 फरवरी को सभी स्कूलों को खोलने के निर्देश जारी किए हैं.

उप निदेशक पदम सिंह बिष्ट ने बताया कि जिला किन्नौर में बर्फबारी व ठंड के कारण सभी स्कूल 27 फरवरी को खुलते थे, लेकिन इस साल प्रदेश सरकार के आदेशानुसार 10 दिन पहले यानि 17 फरवरी को स्कूल खोलें जा रहे हैं.

वीडियो

उन्होंने कहा कि जिला के सभी अध्यापकों को इस संबंध में दिसंबर 2019 को ही निर्देश जारी कर दिए थे. इस महीने स्कूल खुलते ही छात्रों को अतिरिक्त कक्षाओं में पढ़ाया जाएगा, जिससे मार्च में होने वाली वार्षिक परीक्षाओं में छात्रों को कोई समस्याए ना आए.

उप निदेशक ने कहा कि स्कूलों खुलने के दौरान सभी स्कूलों की कक्षाओं में केरोसीन हीटर जलाने के निर्देश जारी किए गए हैं. जिससे पढ़ाई के समय बच्चों को ठंड से परेशानी ना हो. उन्होंने बताया कि तापामन में भारी गिरावट दर्ज की गई है, जिससे अध्यापकों को भी सभी सुविधाएं दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: अनुराग ठाकुर का केजरीवाल पर तंज, बोले-आतंकवादियों के साथ जो घर जाकर सोता है उसे क्या बोलें

ABOUT THE AUTHOR

...view details