शिमला: नए वेतनमान के तहत वेतन निर्धारण के लिए कर्मचारियों के पास 2.59 व 2.25 के फैक्टर के विकल्प होंगे. एक बार विकल्प चुनने के बाद कर्मचारी उसे बदल नहीं सकेंगे. प्रदेश (New pay scale in Himachal) सरकार कर्मचारियों को छठे पंजाब वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार संशोधित वेतन देती है. हिमाचल में दो लाख से अधिक सरकारी कर्मचारियों का वेतन बढ़ गया है. कर्मचरियों को बढ़ा हुआ वेतन फरवरी माह में मिलेगा.
छठे पंजाब वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने के मद्देनजर सरकार ने हिमाचल प्रदेश सिविल सर्विस रूल्स में संशोधन करते हुए नए वेतनमान लागू करने बारे नियम अधिसूचित (6th Pay Commission in Himachal) कर दिए हैं. प्रदेश सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार 5वें पंजाब वेतन आयोग की सिफारिशों के 2009 में लागू होने के बाद जिन कर्मचारियों की ग्रेड पे अथवा पे बैंड में 2012 में संशोधन हुआ है. अर्थात इसमें बढ़ोतरी हुई है, उनके पास सरकार द्वारा अधिसूचित 2.25 अथवा 2.59 के फैक्टर में से कोई एक विकल्प चुनने का अधिकार होगा.
कर्मचारी द्वारा 2.59 का विकल्प चुनने की स्थिति में उसकी नोशनल सैलरी सरकार निर्धारित करेगी. इसके बाद इस पर ही वेतन बढ़ोतरी का फायदा होगा. अन्यथा ऐसे कर्मचारी जिनकी ग्रेड पे में 2012 में बढ़ोतरी हुई है के समक्ष 2.25 का विकल्प होगा. बाकी सभी श्रेणी के कर्मियों को 2.59 के फैक्टर के (Pay scale factor HP government employee) तहत वेतन में बढ़ोतरी मिलेगी.